Rewa में जाबाज अहम भूमिका निभाने वाली स्निफर डॉग राधा को दी गई विदाई : 10 साल की ड्यूटी में कई हत्याकांड सुलझाए

 
fvbvb

रीवा पुलिस के स्निफर डॉग स्क्वाड में अहम भूमिका निभाने वाली डॉग राधा को आज (सोमवार) सम्मान सहित विदाई दी गई। बताया गया कि पुलिस के लिए अनसुलझे हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसे मामलों को सुलझाने में डॉग राधा ने 10 साल तक अपनी सेवा दी। 10 साल के रिटायरमेंट के बाद डॉग राधा को सोमवार को भोपाल के लिए रवाना किया गया है।

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि स्निफर डॉग राधा की रीवा में तैनाती साल 2016 में की गई थी। साल 2017 में जिले के शाहपुर में हुई 5 वर्ष की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझाने में डॉग राधा ने अहम भूमिका निभाई। इसी तरह साल 2019 में अतरैला हत्याकांड और डभौरा में किशोरी हत्याकांड का खुलासा डॉग राधा की मदद से किया गया था। साल 2021 में लापता मृत व्यक्ति को खोजने में राधा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 2021 में पनवार हत्याकांड में भी आरोपियों को पकड़ने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। अकेले डॉग राधा ने 18 संगीन मामलों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब रिटायर्ड डॉग्स के साथ रखा जाएगा उन्होंने आगे बताया कि ये तो कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। इनके अलावा बहुत से चोरी के मामले हैं, जिनमें डॉग राधा की वजह से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। डॉग राधा की एक प्रोफेशनल डॉग थी, जो पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी सेवाएं दे रही थी। एक साल से वो बीमार चल रही थी। जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है। उसे कैंसर से संबंधित बीमारी है। आगे अब जिसे भोपाल के रिटायर्ड डॉग्स के साथ रखा जाएगा। जहां सभी तरह की देखभाल की व्यवस्था होगी। डॉग राधा के साथ डॉग हैंडलर सुनील गोयल को भी सम्मानित किया गया।

Related Topics

Latest News