Rewa Rewanchal Express में भोपाल से रीवा लौट रही छात्रा की हुई मौत, भोपाल में एडमिशन से खुश थी बहन

 
image

REWA NEWS  : बीना-कटनी रेलवे ट्रैक (Bina-Katni Railway Track) पर 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा टॉयलेट करने के लिए निकली थी, तभी ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना बघौरा रेलवे स्टेशन के पास हुई। पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त प्रियंका पिता राम शिरोमणि पाल(16) निवासी परसधा पोस्ट रायपुर जिला रीवा के रूप में हुई।

प्रियंका पाल रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Rewa Rewanchal Express) में अपने चचेरे भाई और उनके मित्र के साथ भोपाल से रीवा लौट रही थी। प्रियंका के चचेरे भाई शिवआनंद पाल ने बताया कि वह भोपाल से अपने घर रीवा जाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati station) से रेवांचल एक्सप्रेस (Revanchal Express) में जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। बीना रेलवे स्टेशन निकलने के बाद बहन टॉयलेट जाने का कहकर गई थी, जब काफी समय के बाद वह वापस नहीं लौटी तो टॉयलेट में जाकर देखा तो बहन नहीं दिखी। इसके बाद ट्रेन के कई अन्य कोचों में भी जाकर देखा। बहन कहीं नहीं मिली। सागर रेलवे स्टेशन पर उतरकर इसकी जानकारी रेलवे को दी।

ट्रैक पर पड़ा मिला शव

खुरई रेलवे स्टेशन (Khurai Railway Station) पर पहुंचे तो बताया गया कि बघौरा रेलवे स्टेशन (Baghora Railway Station) के पास एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे तो शव बहन का ही था। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी ट्रेन से गिरने के कारण ही मौत हुई है। घटना की जानकारी के बाद खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खुरई सिविल अस्पताल लाया गया। ट्रेन से गिरने के कारण छात्रा के एक हाथ का पंजा भी कट गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

भोपाल में एडमिशन से खुश थी बहन

खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई अनीस पाल ने बताया कि वह भोपाल में रहकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रहा है। चार भाइयों में केवल एक बहन थी। वह करीब एक माह से मेरे साथ भोपाल में ही रह रही थी। उसे भी इस साल भोपाल में ही 10वीं में प्रवेश लेना था। वह स्कूल की सर्चिंग के लिए यहां रुकी हुई थी। भोपाल में पढ़ने को लेकर बहुत खुश थी। चचेरे भाई के साथ वह रीवा अपने दस्तावेज लेने के लिए जा रही थी।

मामले की जांच की जाएगी

खुरई देहात थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Topics

Latest News