REWA शहर 50 से ज्यादा अहाता, ढाबा, होटल व रेस्टोरेंटों में दबिश : आधा सैकड़ा नशेड़ी पकड़ाए, T3 रेस्टोरेंट से तीन हुक्का लाउंज जब्त

 
T3 रेस्टोरेंट में दबिश, तीन हुक्का लाउंज जब्त

50 अहाता व ढाबों में मिले आधा सैकड़ा पियक्कड़

REWA NEWS : मध्यप्रदेश में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का फरमान मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। यहां शनिवार की देर रात एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) के निर्देश पर हांका अभियान (hanka campaign) चलाया गया। शहर से लेकर देहात तक के थानों का एक सैकड़ा पुलिस बल करीब 50 से ज्यादा अहाता, ढाबा, होटल व रेस्टोरेंटों (Quarters, Dhabas, Hotels and Restaurants) में दबिश दी।

CONTROL ROOM

पुलिस की छापा मार कार्रवाई में आधा सैकड़ा नशेड़ी मिले है। जिनको पकड़कर थाने लाया गया है।

image

होटल ,लाज ,ढावा की चेकिंग की गई एवं उनके रजिस्टर का निरीक्षण किया गया

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जिलेभर के पियक्कड़ों में हड़कंप मच गया है। वहीं समान थाना क्षेत्र के 360 जिम के ऊपर T3 Restaurant से तीन हुक्का लाउंज (hookah lounge) जब्त हुए है। ऐसे में पुलिस ने संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

image

हुक्कों की गुड़गुड़ाहट पर पड़ी पुलिस की नजर

शनिवार की रात 9.30 बजे समान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने 360 जिम के ऊपर T3 रेस्टोरेंट में हुक्कों की गुड़गुड़ाहट की आवाज सुनी। दबिश के दौरान स्मोकिंग करवाते हुए पाए जाने पर रेस्टोरेंट के मालिक संदीप कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश लाल 38 वर्ष निवासी जयस्तंभ चौक के विरूद्ध धारा 4, 7 सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी के कब्जे से तीन नग हुक्का जब्त किया गया।

संदिग्ध व्यक्तियों की हुई तलाशी
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं नशे के खिलाफ अभियान के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना अंतर्गत होटल, लाज, ढाबा की चेकिंग की। उनके रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। होटलों में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। पूछताछ में अवैद्य रूप से नशा करते पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की 36(C) के तहत कार्यवाही की जा रही है।

navasta thana

रीवा नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में किया भ्रमण, ढाबा रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थानों में दिया दबिश

पुलिस बल के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च

image

शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं आगामी त्यौहार मिलाईदुन्नवी त्यौहार को शांति व्यवस्था बनाये रखते हुये सौहार्द पूर्वक मनाने हेतु रीवा वासियों से अपील की । फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम रीवा से निकलकर शिल्पी प्लाजा होते हुये प्रकाश चौराहा , निपनिया , घोघर में निकाला गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर , नगर पुलिस अधीक्षक एस ० एन ० प्रसाद , डीएसपी यातायात मनोज शर्मा , रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान , शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं लगभग 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मलित हुये ।

Related Topics

Latest News