Teach To Each Marathon In Rewa : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के शहर में हुआ गर्ल्स मैराथन का आयोजन, प्रदेशभर से 400 बेटियां शामिल

रीवा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को रीवा शहर में गर्ल्स मैराथन का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश भर के दर्जनों जिले से करीब 400 बेटियां शामिल हुई। इस दौरान 7 किलोमीटर की मैराथन को पूरा किया गया। आयोजकों ने बताया कि "टीच टू ईच" के उद्देश्य से यह मैराथन हर वर्ष कराई जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में बालिका शामिल होती हैं। मैराथन दौड़ की शुरुआत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से हुई।
आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे
आयोजक राकेश पटेल ने बताया कि अब लड़कियां लड़कों से कम नहीं, यह बेटियों ने साबित भी किया हैं। आज हर क्षेत्र में बेटियों ने सफलता प्राप्त की है। जमीन से लेकर आसमान तक बेटियों ने अपने हुनर से अलग मुकाम हासिल किया है। राकेश पटेल ने बताया कि वर्तमान में रीवा में कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डीएसपी, सीएसपी सहित कई महत्वपूर्ण और चैलेंजिंग पदों में पदस्थ होकर महिलाएं बिना किसी रुकावट और असुविधा के अपने दायित्वों का आसानी से निर्वाहन कर रही हैं।
आज बेटियां देश की रक्षा के लिए सेना में सेवा दे रही हैं।लेकिन, आज भी कुछ लोग बेटों के सामने बेटियों को वो सम्मान वो अधिकार नहीं दे रहे, जिसकी वो हकदार हैं। इसे लेकर टीच टू ईच अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना हैं। इसी उद्देश्य से 2015 हर साल जनवरी माह में इस मैराथन का आयोजन हो रहा है।