रीवा में 28 मार्च से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल तक चलेगी 8 अप्रैल तक नाम वापस होंगे 

 
FGHG

रीवा में 28 मार्च यानी गुरुवार से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। कल से शुरू हो रही प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। वहीं प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

नामांकन प्रक्रिया में प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 50 हजार है। MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। नामांकन के बाद रीवा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को शुक्रवार के दिन वोटिंग होनी है। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 6 मई को वोटिंग हुई थी। सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगवां, रीवा और गुढ़ समेत आठ विधानसभा सीटों वाले रीवा लोकसभा में मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।

Related Topics

Latest News