REWA : प्रेमिका का राज पत्नी को पता ना चले इसलिए लड़की के साथ मिलकर कर दी कपड़ा व्यापारी की हत्या, पढ़िए पूरी कहानी

 
IMAGE

image

रीवा  दिनांक 22.05.2023 की मध्य रात्रि अर्जुन नगर ग्राउण्ड में कपड़ा व्यापारी वैभव सिंह पिता नागेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चूंद थाना जैतवारा सतना अर्जुन नगर रीवा की आरोपी राजू सिंह ,बिट्टू तिवारी एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी जिस पर थाना अमहिया में फरियादी अतुल कुमार विश्वकर्मा पिता गुड्डू विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी रामायण वकील के घर के पीछे अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा की सूचना पर अपराध क्र. 195/2023 धारा 302,34 भादवि का तथा मर्ग क्र. 25/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर पुलिस अधी० रीवा विवेक सिंह के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के हमराह गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुये आरोपिया बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजली तिवारी पिता राममिलन तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी महर्षी स्कूल के पीछे द्वारिका नगर रीवा को दिनांक 23.05.2023 को एवं आरोपी राजू सिंह बघेल पिता हीरामणि बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी पीटीएस चौराहा रीवा एवं उसके साथी अजीत कुमार पटेल पिता स्व. रामनरेश पटेल निवासी चोरगड़ी थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को दिनांक 24.05.2023 को दस्तयाब कर आरोपियो से पूछताछ की गई जिससे पता चला की मृतक वैभव सिंह आरोपी राजू सिंह का बचपन का दोस्त था जिसकी अर्जुन नगर रीवा में कपड़े की दुकान थी आरोपी राजू सिंह इवेन्ट प्लानर था जिसके यहां आरोपिया बिट्टू तिवारी काम करती थी राजू सिंह एवं बिट्टू तिवारी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके संबंध में मृतक वैभव सिंह ने राजू की पत्नी को बता दिया था जिस कारण राजू सिंह एवं वैभव सिंह के बीच अनबन चल रही थी इसी बात पर से बिट्टू तिवारी ,राजू सिंह बघेल एवं अजीत पटेल मिलकर अर्जुन नगर ग्राउण्ड में वैभव सिंह की डंडे से पीटकर हत्या कर दिये ।

ALSO READ : REWA शहर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट : बोलेरो का कांच तोड़कर फैलाई सनसनी,दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज

नाम पता आरोपी

1. बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजली तिवारी पिता राममिलन तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी महर्षी स्कूल के पीछे द्वारिका नगर रीवा

2.राजू सिंह बघेल पिता हीरामणि बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी पीटीएस चौराहा रीवा

3.अजीत कुमार पटेल पिता स्व. रामनरेश पटेल निवासी चोरगड़ी थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा

मुख्य भूमिका

अति० पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के हमराह गठित टीम  नगर पुलिस अधी० शिवाली चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति, थाना प्रभारी अमहिया उनि निशा खूता,थाना प्रभारी सि०लाईन निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरी० वीरेन्‍द्र पटेल, उनि पुष्पेन्द्र यादव, उनि मृगेन्द्र सिंह,सउनि राजेन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक 970 हफीजुर्रहमान,प्रधान आरक्षक 873 मकरध्वज तिवारी,आरक्षक 577 पीयुष मिश्रा ,आरक्षक 520 विक्रम वर्मा, आरक्षक 1013 धर्मेन्द्र पटेल ।

Related Topics

Latest News