REWA में प्रेमी और प्रेमिका के बीच हुआ जमकर विवाद : शादी सेट होते ही युवक प्रेमिका से बनाने लगा था दूरी : दोनों संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
Updated: May 2, 2024, 22:53 IST
रीवा में प्रेमी और प्रेमिका ने आपस में विवाद कर एक-दूसरे को घायल कर दिया। जहां प्रेमी की गर्दन और प्रेमिका के हाथ पर चोट आई हैं। घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां लगातार इलाज जारी है।
मामला रीवा के अतरैला थाना अंतर्गत बोढ़निया जंगल का है। जानकारी के मुताबिक इटमा निवासी युवती का पड़ोस के गांव सेहुडा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का विवाह दूसरी जगह तय हो गया था। जिस वजह से वो प्रेमिका से दूरी बनाने लगा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव था। युवती ने बुधवार शाम युवक को जंगल में मिलने बुलाया।
थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों के बीच उसी वक्त विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।