रीवा में 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' : शौचालय नहीं होने पर पत्नी ने छोड़ा पति का घर, कहा-बहुत शर्मिंदगी होती है

 
DFSFD

करीब 7 साल पहले अभिनेता अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी- 'टॉयलेट एक प्रेमकथा'। इस फिल्म में नायिका पति के घर में टॉयलेट नहीं होने पर अपने मायके चली जाती है। ठीक इसी तर्ज पर रीवा में ससुराल में शौचालय नहीं होने से नाराज एक महिला अपने पति का घर छोड़कर मायके चली गई है। महिला ने मोबाइल पर 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' फिल्म देखी। उसके बाद घर छोड़ने का फैसला लिया। पति अब पुलिस के पास पहुंचा है। उसने पत्नी को वापस अपने घर बुलवाने की गुहार लगाई है।

4 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
मामला रीवा के त्योंथर तहसील के आमव गांव का है। यहां के प्रदीप मिश्रा और रोशनी की शादी 4 साल पहले हुई थी। दो महीने पहले रोशनी घर छोड़कर मायके चली गई। कई बार बुलाने पर भी वह ससुराल आने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा। तब तक वह लौटकर नहीं आएगी।

पति बोला- शौचालय नहीं होने से होता था विवाद
पति प्रदीप मिश्रा ने चाकघाट थाना पहुंचकर फरियाद लगाई है। उसका कहना है- 'मैं इंदौर में 10 हजार रुपए की प्राइवेट नौकरी करता हूं। ऐसे में इतने पैसों में घर खर्च के साथ शौचालय बनवाना टेढ़ी खीर है। अक्सर पत्नी से इस बात को लेकर विवाद होता था कि घर में शौचालय नहीं है। वो घर छोड़कर जाने को बोलती थी। जिसे मैं गंभीरता से नहीं लेता था। एक दिन वो सच में चली गई।' प्रदीप ने बताया कि उसने शौचालय बनवाने के लिए 6 महीने पहले आवेदन भी लगाया है।

मूवी देखकर ससुराल छोड़ने का लिया निर्णय
प्रदीप की पत्नी रोशनी मिश्रा का कहना है कि शौचालय ना होने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अगर कभी दिन में शौच के लिए जाना हो तो अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता है। एक दिन मोबाइल में रील देख रही थी। तभी टॉयलेट एक प्रेम कथा मूवी से जुड़ी हुई एक रील देखने को मिली। जिसके बाद पूरी मूवी देखी। मूवी बेहद पसंद आई।

रोशनी का कहना है कि मूवी देखने वाले दिन ही फैसला कर लिया कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बन जाता। तब तक यहां नहीं रहूंगी। रोशनी ने बताया कि मैंने कॉलेज तक पढ़ाई पूरी की है। मैं एक हाउस वाइफ हूं, इसलिए ससुराल वालों से अपेक्षा है कि वो घर में शौचालय बनवाएंगे। मेरी शादी को चार साल हो गए हैं और मेरे दो बच्चे हैं।

पुलिस ने कहा- हम तो केवल समझाइश दे सकते हैं
पुलिस का कहना है कि ये पति-पत्नी का निजी मामला है। इस मामले में दोनों को समझाइश दी जा सकती है। योजनाओं के तहत शौचालय बनवाना पंचायत का काम है।

Related Topics

Latest News