Rewa में महिलाओं से बैग स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार : ऐसे पुलिस ने दबोचा

 
dff

रीवा में बीते कुछ समय से चेन और बैग स्नेचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। महिलाओं से बैग लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जहां बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपियों तक पहुंची। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि 30 जुलाई की रात माधवी अग्रवाल शिव मंदिर में दर्शन करने गई थी। तभी बाइक सवार आरोपियों ने झपट्टा मारते हुए उनका बैग छीन लिया। आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जीडीसी कॉलेज की तरफ भागे। जहां बाइक निकालने का रास्ता नहीं था। इसके बाद आरोपी बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गए।

बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी सागर विश्वकर्मा और रामकृष्ण शुक्ला ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। जिनसे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Topics

Latest News