Rewa में घर से स्कूल गई आठवीं कक्षा की दो छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता
रीवा में घर से स्कूल गई आठवीं कक्षा की दो छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। स्कूल की छुट्टी के काफी देर बाद तक घर ना पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लेकिन शाम होने के बाद भी दोनों छात्राओं का कोई पता नहीं लग पाया है। परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर छात्राओं के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। वहीं पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द लापता छात्राओं को खोजने की मांग की है।
लापता छात्रा की मां रानी साकेत ने बताया कि मैं अपनी बेटी जानकी साकेत को सुबह स्कूल छोड़ कर आई थी। वो आठवीं कक्षा की छात्रा है। जो अचानक लापता हो गई। उसके साथ उसकी दोस्त शीतल बंसल भी लापता है। हमने खोजने का प्रयास किया। लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं लग पाया है। दोनों फोर्ट रोड में स्थित शासकीय कन्या विद्यालय की छात्रा हैं। आज शनिवार होने की वजह से स्कूल की छुट्टी जल्दी कर दी गई थी।
थाना प्रभारी जेपी पटेल के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस दोनों लापता छात्राओं की तलाश कर रही है। छात्राओं को जल्द खोज लिया जाएगा। आसपास के रिश्तेदारों से भी पता लगाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली गई है।