REWA के वीरखाम गांव में दो बच्चियों की मौत : तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

 
dfdf

रीवा में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना सेमरिया थानाक्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत वीरखाम गांव की है। मंगलवार को उर्मिला यादव (12) और रेखा यादव (14) तालाब में नहा रही थीं। SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि मंगलवार रात डायल 100 को बच्चियों के डूबने की सूचना मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा है। बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। तालाब में एक साथ गांव की दो बच्चियों के डूबने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का छा गया।

Related Topics

Latest News