Rewa News : समान फ्लाईओवर में अजय एयरलाइन्स की बस हुई दुर्घटनाग्रष्त, 2 की मौत, 6 घायल
रीवा के समान थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात युपी से गुजरात जा रही यात्री बस बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 यात्री घायल हुए है। घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस (AR20C0928) देर रात करीब 2 बजे समान ओवर ब्रिज पर ड्राइवर को नींद लगने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 यात्री घायल हाे गए है। इसके स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
टक्कर के बाद रुकी बस
स्थानीय लोगों ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस रुक गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा, हो सकता था। वहीं समान थाना प्रभारी ने विकास कपीस ने बताया कि, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।