REWA में दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

 
DFGG

REWA NEWS : रीवा में दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की पीएम आवास निरालानगर के पीछे बगीचा के पास 5 की संख्या में कुछ लोग बैठे हैं। जो अवैध हथियार लिए हुए हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं।

SDGG

मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना पुलिस ने मौके पहुंच घेराबंदी की। इस दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगें। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों में से शिवा उर्फ नितिन साकेत समेत एक किशोर है। जिनके पास से दो लोहे की देसी पिस्टल और 4 नग जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

Related Topics

Latest News