REWA के NH- 30 में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत : हादसे में चार लोग जिंदा जले, कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला
रीवा में दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई। हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका।
घटना शनिवार शाम 5:30 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर हुई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सतना की तरफ आ रहा था। दूसरा ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो ट्रकों की टक्कर से आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
— Rajendra Shukla (Modi Ka Parivar) (@rshuklabjp) June 8, 2024
इस घटना में दोनों ट्रक के चालक और परिचालक का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रशासन ने घटनास्थल पर बचाव कार्य करते हुए किसी अन्य तरह की दुर्घटना से पूर्व बचाव कार्य किया है।
मैं दिवंगत जनों की शांति की…
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो ट्रकों की टक्कर से आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
— Rajendra Shukla (Modi Ka Parivar) (@rshuklabjp) June 8, 2024
इस घटना में दोनों ट्रक के चालक और परिचालक का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रशासन ने घटनास्थल पर बचाव कार्य करते हुए किसी अन्य तरह की दुर्घटना से पूर्व बचाव कार्य किया है।
मैं दिवंगत जनों की शांति की…
दो घंटे में निकाली जा सकी सिर्फ एक लाश
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे से फंस गए। शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड और दो क्रेन मशीन बुलवाई गईं। करीब दो घंटे में एक लाश निकाली जा सकी।
ट्रक के अंदर से सुनाई दी चीख
रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि रीवा बायपास पर हादसा हुआ है। केबिन एक-दूसरे में फंसने के कारण दिक्कत आई। भीड़ ने ट्रक में से कुछ लोगों की चीख सुनी थी। थोड़ी देर बाद आवाज शांत हो गई।
चार में से तीन शवों की शिनाख्त
ट्रक में से चार लोगों के शव निकाले गए हैं। शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें तीन लोगों की पहचान हो गई है। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
इनकी मौत हुई
- सविता मुंडा (40) निवासी कैथा गढ़
- चेतन मुंडा (19) निवासी कैथा गढ़
- संतोष केवट (33) निवासी महसाव
हादसे से जुड़ी तस्वीरें