Rewa News :  नेहरु स्मारक कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल करने का वीडियो वायरल, छात्र बोले- नकल के लिए 1000 से 1500 रुपए दिए

 
NMNM

रीवा के चाकघाट में ओपन एग्जाम के दौरान सामूहिक नकल करने का मामला सामने आया है। यहां सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए मोबाइल लेकर बैठे थे। परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल करने का ये वीडियो मंगलवार का है,जो आज बुधवार को सामने आया है। वीडियो में छात्र किताब और मोबाइल देखकर पेपर देते नजर आ रहे हैं। इधर छात्रों का कहना है कि उन्होंने नकल करने के लिए पैसे दिए हैं।

यह पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट स्थित अशासकीय नेहरु स्मारक कॉलेज का है। जहां कॉलेज में भोज ओपन युनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के दौरान छात्र खुलेआम नकल कर रहे थे। नकल करते छात्र कैमरे में कैद हो गए हैं। वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जिससे मामले का खुलासा हो गया। हालांकि मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी अब टीम बनाकर जांच कराने की बात कह रहे हैं।

छात्र बोले- नकल के लिए 1000 से 1500 रुपए दिए
आरोप है कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद ही छात्रों के लिए नकल की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि हर छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से हमें नकल करने की छूट दी गई है।
बता दें, चाकाघाट में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की एमएससी(M.Sc.) की परीक्षा चल रही थी। जिसमें 60 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

अभी ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। जिसमें अलग-अलग तारीख पर अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान नेहरु स्मारक कॉलेज में डिस्क्रीट मैथमेटिक्स(DISCRETE MATHEMATICS) का पेपर चल रहा था।

अधिकारी बोले-जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करेंगे
उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि वीडियो को बड़ी गंभीरता से लिया गया गया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो में छात्र पैसे लेकर नकल कराने की बात कबूल रहे हैं। इसलिए उस आधार पर भी जांच की जा रही है।

Related Topics

Latest News