REWA करेगा PM मोदी का स्वागत,PM देगें बड़ा उपहार,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

 
IMAHE

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रेल को रीवा दौरे के समय बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी दुरुस्थ की जा रही हैं। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही की वजह से किसी तरह की आपात स्थिति में अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी पहले से तैयार की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संजयगांधी अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है लोग बीमार भी पड़ सकते हैं, या फिर किसी अन्य तरह की दुर्घटनाएं यदि होती हैं तो उस समय के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होना चाहिए।

अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा
बता दें कि पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने 24 फरवरी को सतना का दौरा किया और रात में वहीं रुके। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और कुछ निर्देश जारी किए। पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव के साथ-साथ संसदीय चुनाव को लेकर भी चिंतित हैं। विंध्य क्षेत्र में लोकसभा की चार सीटें हैं। इन सभी सीटों पर पार्टी बहुत सहज नहीं है, इसलिए मोदी वहां का दौरा करने जा रहे हैं।

विंध्य को साधने भोपाल की जगह रीवा को चुना
दरअसल कार्यक्रम स्थल बदलने के पीछे का कारण विंध्य में बीजेपी की पिछड़ती स्थिति को माना जा रहा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पार्टी ने 30 में से 24 सीटें जीतीं थीं। लेकिन अब मामला बदलता दिख रहा है। विंध्य क्षेत्र से पार्टी नेतृत्व को जो फीडबैक मिला है, वह अनुकूल नहीं है। केंद्रीय संगठन द्वारा कराए गए विंध्य क्षेत्र के सर्वेक्षण में कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिखा है। इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विंध्य क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि पार्टी के लिए अनुकूल माहौल बन सके।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि उस दिन अवकाश सभी के निरस्त करें और विशेष ड्यूटी भी लगाई जाए। आकस्मिक चिकित्सा विभाग में स्ट्रेचर, वार्ड ब्याय सहित अन्य व्यवस्थाएं कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ घंटे बाद तक रहना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, निगम आयुक्त संस्कृति जैन, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संजयगांधी अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है लोग बीमार भी पड़ सकते हैं, या फिर किसी अन्य तरह की दुर्घटनाएं यदि होती हैं तो उस समय के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होना चाहिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि उस दिन अवकाश सभी के निरस्त करें और विशेष ड्यूटी भी लगाई जाए। आकस्मिक चिकित्सा विभाग में स्ट्रेचर, वार्ड ब्याय सहित अन्य व्यवस्थाएं कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ घंटे बाद तक रहना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, निगम आयुक्त संस्कृति जैन, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News