साप्ताहिक जनसुनवाई : Collector Pratibha Pal ने आमजनता के 169 आवेदन पत्रों को सुनकर, CMO सेमरिया के खिलाफ दिए कार्यवाही के निर्देश

 
image

रीवा कलेक्टर के मोहन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने आमजनता के 169 आवेदन पत्रों को सुना। हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने भी जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण किया।

अफसरों ने बताया कि साप्ताहिक जन सुनवाई में सबसे ज्यादा सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, उपचार सहायता, पेंशन, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने और अन्य आवेदन पत्रों की सुनवाई की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त सीमांकन और बंटवारे के सभी प्रकरणों का अपर कलेक्टर 7 दिवस में निराकरण सुनिश्चित करें।

आवासीय पट्टा देने की मांग

जन सुनवाई में पीरबानो निवासी घोघर रीवा ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन दिया। वहीं बृजेश द्विवेदी निवासी भौखरी ने सगरा में भूमि का सीमांकन के लिए आवेदन दिया। जबकि अनूप तिवारी निवासी रीवा ने शहर के 55 एकड़ के लखौरीबाग तालाब में भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीमांकन के लिए आवेदन दिया

वीरेन्द्र सिंह निवासी तिघरा हुब्बलाल निवास ग्राम अगडाल श्यामबिहारी दुबे निवासी देवरा फरेदा और मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी खौर ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में लल्लू प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष पुजारी महासंघ ने लक्ष्मणबाग संस्थान के पुजारियों को बढ़े हुए मानदेय के भुगतान के लिए आवेदन दिया।

शासकीय तालाब में पानी की लाने की मांग

कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणबाग संस्थान को कार्यवाही के निर्देश दिए। लल्लू प्रसाद तिवारी निवासी सेमरिया ने शासकीय तालाब में पानी की आवक की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने सीएमओ सेमरिया को कार्यवाही के निर्देश दिए। श्यामसुंदर साकेत निवासी गढ़वा ने शासकीय जमीन से कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।

हैण्डपंप को अवैध कब्जे से मुक्त कराएं

रामलल्लू प्रजापति निवासी जोरौट ने हैण्डपंप को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मऊगंज तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। राशिदा परवीन निवासी अर्जुन नगर रीवा ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News