Rewa में 24 घंटे के भीतर टमाटर के दामों में 30 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी, अन्य सब्जियों के भी बढ़े दाम

 
cxbvb

रीवा में 24 घंटे के भीतर ही टमाटर के दामों में 30 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां मंगलवार सुबह तक रीवा की मंडी में 70 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल रही टमाटर मंगलवार शाम से 100 रुपए प्रति किलो मिलने लगी है। यानी टमाटर के दामों ने 24 घंटे के भीतर ही जबरदस्त उछाल के साथ शतक लगा दिया है। इस सीजन में पहली बार है जब टमाटर के दाम 100 के आकड़े तक पहुंचे हैं।

जहां एक तरफ टमाटर महंगाई से और लाल हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। लौकी,लहसुन,पड़ोरा,भिंडी,गोभी,गाजर,अदरक के दाम भी पहले से बढ़ गए हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बाहर से आने वाला थोक माल अब उन्हें महंगा मिल रहा है। जिस वजह से रीवा मंडी में भी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।

टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े

सब्जी व्यापारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार सुबह तक सब्जी व्यापारियों को टमाटर 1400 रुपए कैरेट मिल रहा था। जिसमें मंगलवार शाम 400 रुपए प्रति कैरेट की बढ़ोत्तरी हो गई। जिससे व्यापारियों को थोक मंडी में टमाटर 1800 रुपए कैरेट मिली। जिसका असर फुटकर मंडी में देखने को मिला।

फुटकर मंडी में लौकी के दाम 30 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपए प्रति किलो,लहसुन के दाम 250 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो,पड़ोरा के दाम 80 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो,भिंडी के दाम 30 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपए प्रति किलो,गाजर के दाम 70 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो,अदरक के दाम 100 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

ग्राहक बोले-दाम ज्यादा,बिना खरीदी लौट रहे

सब्जी व्यापारियों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। यानी जुलाई के महीने में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों को पहले की अपेक्षा अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सब्जी मंडी में टमाटर खरीदने आए बीएसएफ के रिटायर्ड सैनिक हीरा लाल शुक्ल ने बताया कि मैं मंडी में टमाटर खरीदने आया था। लेकिन आज टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। जिस वजह से बिना खरीदी किए ही घर वापस जा रहा हूं।

Related Topics

Latest News