सतना में जेल से छूटते ही कुख्यात बदमाश बाबू परिहार की सड़क पर बर्थडे पार्टी, हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस एक्टिव

ऋतुराज द्विवेदी,सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में 3 मई (शनिवार) की रात उस वक्त दहशत फैल गई जब आदतन अपराधी बाबू परिहार ने जेल से छूटते ही बीच सड़क पर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ केक काटा और खुलेआम हवाई फायरिंग भी की।
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस में हड़कंप
इस घटना का वीडियो मंगलवार रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बाबू परिहार सड़क पर केक काटते और रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करते दिख रहा है। एक फायर के वक्त तो वह खुद भी बाल-बाल बचा।
पुलिस ने शुरू की बाबू परिहार और साथियों की तलाश
घटना की जानकारी लगने के बाद कोलगवां थाना पुलिस ने मौके की तस्दीक की और वीडियो के आधार पर बाबू परिहार व उसके गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के हर थाने में दर्ज हैं बाबू परिहार के नाम संगीन अपराध
जानकारी के मुताबिक बाबू परिहार हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था। उस पर पहले से ही शहर के लगभग हर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके उसने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाकर पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दे दी।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर बढ़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को खुलेआम छोड़ना जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है।