सतना में खूनी खेल: उधारी विवाद में किराना दुकान पर फायरिंग, युवक को लगी गोली; 20 हमलावर फरार

 
fgg

सतना शहर के महादेवा मोहल्ले में मंगलवार शाम उधारी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। करीब 20 हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना दुकान पर हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में एक युवक के पैर में गोली लगी है, जबकि एक अन्य को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शाम करीब 5 बजे हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 हमलावरों का तांडव: चार राउंड फायरिंग, जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी शुभम पांडे और दीपू उरमालिया अपने लगभग 20 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर कैलाश पयासी की किराना दुकान पर पहुंचे थे। उनके पास कट्टे, तलवार, चाकू और डंडे जैसे घातक हथियार थे। हमलावरों ने सीधे दुकान मालिक कैलाश पयासी को निशाना बनाते हुए चार राउंड फायरिंग की। इनमें से तीन गोलियां दुकान के शटर में जा लगीं, लेकिन एक गोली वहीं मौजूद प्रेम ठाकुर के पैर में जा धँसी। वहीं, प्रशांत चौधरी को हमलावरों ने लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैलाश पयासी ने इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दुकान का शटर गिरा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और कई जानें बच गईं। हमलावरों ने वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में भी दहशत फैलाने की कोशिश की।

एक दिन पहले भी हुआ था झगड़ा, ₹5000 की लूट का आरोप
बताया जा रहा है कि यह वारदात एक दिन पहले, यानी सोमवार को हुए विवाद का नतीजा है। कैलाश पयासी की दुकान पर शुभम पांडे और दीपू उरमालिया उधारी में सामान मांगने आए थे। दुकान मालिक द्वारा मना करने पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी। इसके बाद उन दोनों ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर कैलाश पयासी के साथ मारपीट की थी और दुकान से ₹5000 नकद लूटने का आरोप भी है। पीड़ित कैलाश पयासी ने इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी और इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया था।

पुलिस की तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी
इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने सतना में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लगा दिया है और पुलिस के लिए इन हथियारबंद बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

Related Topics

Latest News