MP NEWS : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को आएंगे सतना, खजुराहो से हेलीकॉप्टर से 12.30 बजे पहुंचेंगे मैहर

 
image

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे।

दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।

3.15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। श्री शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री शाह प्रातः 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।

सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा

सतना सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, एसडीओपी लोकेश डावर तहसीलदार मानवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी संतोष उलादी के साथ 24 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह के मैहर आगमन पर मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने देवी जी रोड मैहर में पर्यटन सूचना केन्द्र के मैदान में बनाये जा रहे हैलीपेड और सर्किट हाउस मैहर का भी निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 फरवरी को सबसे पहले मैहर पहुंच कर मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर से सतना आकर सतना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Related Topics

Latest News