Satna IT Raid Update : सतना में एक साथ 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम

 
dsgfg

सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 गाड़ियों से इनके ठिकानों पर पहुंची।

fdgg

इन कारोबारियों पर रेड

रामा ग्रुप के राम कुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल
सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी
सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा
फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता
हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू

rtt

टीम पहुंची तो बंद कर लिए दरवाजे
सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे।
रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सेनानी ग्रुप के बिट्स इंजीनियरिग काॅलेज और स्कूल हैं।

Related Topics

Latest News