Satna News : चाय की चुस्की लेते पकड़ा गया जिला बदर का आरोपी
SATNA NEWS : सतना शहर में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके आदतन अपराधी अरुण वंशकार को सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर अलग अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं लिहाजा अरुण वंशकार को जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा ने सितंबर 2023 में तड़ीपार कर दिया था।
जिला बदर किए जाने के साथ ही उसके सतना और सतना की चतुर्दिक सीमा से लगे आसपास के जिलों में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन जिले की सीमा से बाहर जाना तो दूर वह सतना शहर में ही बेखौफ घूमता रहा। शातिर अपराधी पुलिस और कानून की आंखों में धूल झोंकता सतना शहर में ही घूमता मिला। पुलिस ने उसे एक चाय की दुकान से पकड़ा।
इस बीच सिटी कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी को खबर मिली कि अरुण वंशकार अपने घर के पास ही एक दुकान में बैठा है। पुलिस ने वहां दबिश दी तो तड़ीपार अपराधी अरुण वंशकार चाय की चुस्की लेते मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।