सतना पुलिस की बड़ी कार्यवाही : मवेशियों से भरे ट्रक सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार

 
CBB

सतना पुलिस ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से ट्रक और 21 नग मवेशी जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना पुलिस ने मवेशियों के क्रूरतापूर्वक अवैध परिवहन की सूचना पर घेराबंदी कर ट्रक नंबर UP 41 AT 7239 को पकड़कर उसमें लोड 21 नग मवेशी जब्त किए हैं। ट्रक चालक समेत 6 लोगों को बंदी भी बनाया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में आमिर पिता मजीद अहमद 22 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा थाना कंधई जिला प्रतापगढ उप्र, इमरान पिता मजीद अहमद (20) निवासी ग्राम कुर्रा थाना कंधई जिला प्रतापगढ उप्र, नबाब मोहम्मद पिता सुबराती खान (52) निवासी ग्राम योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा उप्र, भूरा पिता अमीर बक्श (50) निवासी ग्राम राजागढी थाना सुरीर जिला मथुरा उप्र, शरीफ खान पिता अमीर खान 35 वर्ष निवासी योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा एवं वसीर पिता अकाली उस्मानी (52) दोनो निवासी ग्राम योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा उप्र शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि मवेशियों से लोड एक ट्रक सिविल लाइन से रीवा रोड की तरफ जा रहा है। कोलगवां टीआई सुदीप सोनी की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और जांच की तो उसमें 10 नग मुर्रा दुधारू भैंसे, 03 नग साहीवाल दुधारू गाय तथा 07 नग भैंसों के बच्चे एवं 01 नग गाय का बच्चा क्रूरतापूर्वक लोड किया हुआ मिला। ट्रक के केबिन में ड्राइवर समेत 4 और डाला में 2 लोग बैठे मिले। पूछताछ के दौरान वे मवेशियों के परिवहन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Topics

Latest News