सतना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन राहगीरों को रौंदा, चालक फरार – CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

 
rtgfg

सतना, मध्यप्रदेश | शहर के पन्ना मार्ग स्थित पतेरी चौराहे पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने एक के बाद एक तीन राहगीरों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पतेरी कॉलोनी की ओर से अत्यधिक स्पीड में आई और चौराहे पर खड़े तीन पैदल यात्रियों को टक्कर मारते हुए सिविल लाइन चौराहे की ओर भाग गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद सिविल लाइन थाना के कांस्टेबल अंकेश मरमट ने तत्काल वाहन का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी चालक स्कॉर्पियो को तेज गति में बगहा की दिशा में लेकर निकल गया।

कांस्टेबल मरमट ने बताया कि उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर लौटकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद इलाके के लोग काफी देर तक घटनास्थल पर डटे रहे और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे। फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे स्मार्ट सिटी कैमरों के CCTV फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

Related Topics

Latest News