सीधी की गुंजन सिंह ने पूरे भारत से आई 30 हजार प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देकर जीता Miss Teen India का खिताब
Updated: Jan 23, 2024, 11:15 IST
राजकुमारी गुंजन सिंह को पूरे भारत से आई 30 हजार चयनित प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी।
SIDHI NEWS : सीधी के डैनिहा में रहने वाली राजकुमारी गुंजन सिंह (Princess Gunjan Singh) ने "मिस टीन इंडिया-2022" (Miss Teen India-2022) का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित स्टार फेस इंडिया (star face india) 2021-22 के प्रतियोगिता में राजकुमारी गुंजन सिंह (Princess Gunjan Singh)को पूरे भारत से आई 30 हजार चयनित प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन उनकी प्रतिभा के आगे कोई नहीं टिका। यकीनन कक्षा 12वीं की छात्रा गुंजन सिंह (student gunjan singh) पढ़ाई के साथ-साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही हैं।
12वीं क्लास में है छात्रा
16 वर्षीय प्रतिभागी होने के बावजूद उनके ओर से स्टार फेस मिस इंडिया (star face miss india) में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सीधी के डैनिहा निवासी राजकुमारी शलीला सिंह (princess shalila singh) कांग्रेस नेत्री की पुत्री गुंजन सिंह चौहान (Gunjan Singh Chauhan) जो कि 3 कक्षा से केकेएसएन सीबीएसई विद्यालय अमरकंटक (KKSN CBSE School Amarkantak) में अध्ययनरत हैं। वर्तमान में वो 12वीं क्लास में कामर्स विषय (commerce subject) से हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने मिस टीन इंडिया (Miss Teen India) में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि जिले को दिलाई हैं।
