MP के सिंगरौली में रिटायर्ड शिक्षक को भेजा 80 खरब का बिजली बिल

 
MP के सिंगरौली में रिटायर्ड शिक्षक को भेजा 80 खरब का बिजली बिल

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली बिल मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन सिंगरौली के बैढ़न में तो बिजली कंपनी ने बड़ा कारनाम कर दिखाया। यहां बिजली कंपनी ने एक रिटायर्ड शिक्षक राम तिवारी के घर 80 खरब रुपए का बिल भेज दिया। रिटायर्ड शिक्षक ने पहले जब बिल देखा तो वे चौक गए, क्योंकि इसे तो वे अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी नहीं चुका सकते। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों को की। इतना ज्यादा बिल मिलने बाद वे परेशान हैं और लगातार इसे कम कर सही बिल देने की मांग कर रहे हैं।

बिल सुधार का दिया आवेदन

बिल मिलने के बाद उपभोक्ता परेशान हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर बिल सुधार करने की मांग की हैं।


नहीं होता इतना बिल

MP के सिंगरौली में रिटायर्ड शिक्षक को भेजा 80 खरब का बिजली बिल

दूसरी ओर मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों ने कहा है कि इतना बिल तो पूरे जबलपुर रीजन का नहीं होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बिजली बिल

80 खरब रुपए का बिजली बिल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। लोग इसमें कितने शून्य लगे हैं यह पढ़ रहे हैं। इससे पहले ऐसा बिजली बिल किसी ने नहीं देखा।

बिल देखकर या विश्वास नहीं होता कोई इतनी बिजली इस्तेमाल कर सकता है। तकनीकी त्रुटि या प्रिंटिंग त्रुटि में गलती हुई होगी। इस संबंध में मैं चीफ इंजीनियर रीवा से बात करूंगी। 

रीति पाठक, सांसद सीधी
अभी हम मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं देख रहा हूं इस तरह की गलतियां होने की गुंजाइश कम है, लेकिन कहां शुरू हुई है इसकी जांच कराई जाएगी। 

जी पी सिंह, चीफ इंजीनियर एमपीईबी रीवा संभाग

REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.Rewanewsmedia.com





Related Topics

Latest News