ICC ODI World Cup 2023 : जानिए अगले साल कहां खेला जाएगा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप

 
image

ICC ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम (indian team) ने 2013 में अंतिम बार एमएस धोनी (ms dhoni) की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी (ICC Champions Trophy) जीती थी। टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Team India ICC Tournament Semi Finals) मुकाबलों तक तो पहुंच जाती है, लेकिन इन नॉकआउट मैचों में प्रेशर नहीं झेल पाने के कारण हर बार बाहर हो जाती है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में भी टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन इंग्लैंड (england) के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

यहां देखें वेन्यू और शेड्यूल

अब भारत के पास एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा अवसर है, क्योंकि अगले साल होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) भारत में ही खेला जाएगा। अपनी सरजमीं खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को जीतकर भारत आईसीसी के टूर्नामेंट जीतने के सूखे को खत्म कर सकता है। बता दें कि वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI Cricket World Cup) पहले फरवरी-मार्च 2023 में होना था, लेकिन कोविड महामारी (covid-19) की वजह से अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का बदला गया है। अब वनडे विश्व कप (ODI World Cup) अक्टूबर 2023 में शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विश्व कप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये टीमें खेलेंगी विश्व कप

बता दें कि विश्व कप 2023 में कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी, जो आपस में कुल 48 मैच खेलेंगी। 2 टीम का चुनाव विश्व कप सुपर लीग मैचों के माध्यम से होगा। जबकि शीर्ष 8 टीम आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। इन 8 टीमों में इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया (England, Bangladesh, Afghanistan, New Zealand, Pakistan, West Indies, India, Australia)
 शामिल हैं।

यहां खेले जा सकते हैं वर्ल्ड के मुकाबले

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (icc world cup 2023) के तहत मुंबई के वानखेड़े, कोलकाता के ईडन गार्डन, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी, चेन्नई के एमए चिदंबरम, अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम, मोहाली के पीसीए स्टेडियम, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, नागपुर के वीसीए स्टेडियम, पुणे के एमसीए स्टेडियम, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम, राजकोट के एससीए स्टेडियम, गुवाहाटी असम के गांधी स्टेडियम (Wankhede in Mumbai, Eden Gardens in Kolkata, Arun Jaitley Stadium in Delhi, M. Chinnaswamy in Bangalore, MA Chidambaram in Chennai, Sardar Patel Stadium in Ahmedabad, PCA Stadium in Mohali, Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, VCA Stadium in Nagpur, Pune MCA Stadium of Kanpur, Green Park Stadium of Kanpur, SCA Stadium of Rajkot, Gandhi Stadium of Guwahati Assam) में मैच खेले जा सकते हैं।

Related Topics

Latest News