Pak Vs Eng T20 World Cup : इतिहास का पहला डबल वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का जीता खिताब

 
image

इंग्लैंड क्रिकेट (england cricket) इतिहास का पहला डबल वर्ल्ड चैंपियन (double world champion) बन गया है। इंग्लैंड टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खिताब भी है। पहली बार किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल हैं।

image

फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर (19 overs) में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 52 रन नाबाद बेन स्टोक्स ने बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊस ने 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड पारी

शाहीन शाह अफरीदी (shaheen shah afridi) ने पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स (alex hales) को 1 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया। फिल सॉल्ट 9 बॉल में 10 रन बनाकर हारिस रउफ (Haris Rauf) की बॉल पर आउट हुए। जोस बटलर (jos buttler) को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो 17 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हो गए। हैरी ब्रूक (harry brook) 20 बॉल में 23 रन बनाकर शादाब खान (Shadab Khan) की बॉल पर आउट हुए, उनका कैच शाहीन अफरीदी (shaheen shah afridi) ने लिया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद (Shan Masood) ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। उन्होंने 28 बॉल का सामना किया। वहीं, बाबर आजम के बल्ले से 28 बॉल में 32 रन निकले। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सैम करन ने लिए। आदिल रशीद को 2 सफलता मिली।

पाकिस्तान पारी

चौथे ओवर में पाकिस्तान की ओर से पहली बाउंड्री आई। क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की बॉल पर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने छक्का लगाया। इसके बाद वो 15 रन बनाने के बाद सैम करन की बॉल पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) भी फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और 12 बॉल में 8 रन बनाकर आउट हो गए।

image

बाबर आजम (Babar Azam) 28 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद (adil rasheed) ने 12वें ओवर की पहली बॉल पर आउट किया। रशीद ने ये ओवर मेडन डाला। इससे पहले वाले ओवर में लिविंगस्टोन (livingstone) ने 16 रन दिए थे।

पूरे वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार खान (Iftikhar Khan) 6 बॉल में जीरो रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट बेन स्टोक्स ने लिया। शान मसूद (Shan Masood) को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वो 28 बॉल में 38 रन बनाकर सैम करन की बॉल पर आउट हुए।

Related Topics

Latest News