AUS vs NZ:  कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक, कीवी गेंदबाजों के सामने बिखरी कंगारू टीम

 
image
AUS vs NZ : वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 279 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 155 गेंदों पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाए. लेकिन इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैमरून ग्रीन ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी...

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे. मार्नस लबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाज 89 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. वहीं, 176 रनों तक 6 कंगारू बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन कैमरून ग्रीन ने एक छोड़ मजबूती से थामे रखा.

कैमरून ग्रीन के अलावा मिचेल मार्श ने 40 रनों का योगदान दिया. जबकि स्टीव स्मिथ ने 31 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर मैट हैनरी का शिकार बने.

ऐसा रहा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का हाल

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो मैट हेनरी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मैट हैनरी ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा विलियम रोरके और स्कॉट कुग्लेइज्न को 2-2 कामयाबी मिली. रचिन रवीन्द्र ने 1 विकेट अपने नाम किया.

बहरहाल, इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट पर 279 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. कैमरून ग्रीन 103 रनों पर नाबाद हैं. जबकि जोश हेजलवुड बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 12 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Related Topics

Latest News