ग्रीन ने दिया CSK को चौथा झटका: मैक्सवेल ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर पकड़ा रहाणे का कैच, डेरिल मिचेल आउट हुए

 
image
RCB VS CSK : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को जीत के लिए 174 रन का टारगेट दिया है। जवाब में CSK ने 13 ओवर में चार विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। यह ग्रीन का दूसरा विकेट है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (19 बॉल पर 27 रन) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने बाउंड्री पर जम्प लगातार शानदार कैच पड़ा।

इससे पहले, रचिन रवींद्र 15 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कर्ण शर्मा ने यश दयाल के हाथों कैच कराया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड (15 रन) यश दयाल की बॉल पर स्लिप पर खड़े कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे।

RCB ने चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए।

देखें CSK और RCB मैच का स्कोरबोर्ड

लाइव अपडेट्स

डेरिल मिचेल भी आउट, CSK का चौथा विकेट गिरा
CSK ने चौथा विकेट गंवा दिया है। 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने डेरिल मिचेल को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। मिचेल 18 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए।

CSK का स्कोर 100 रन पार
11वें ओवर में CSK का स्कोर 100 रन पार हो गया है। कैमरन ग्रीन की बॉल पर दुबे के सिंगल के साथ टीम का स्कोर 100/3 पहुंच गया।

CSK ने शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया
रहाणे के आउट होने के बाद CSK ने शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को रिप्लेस किया।

बाउंड्री पर मैक्सवेल का लाजवाब कैच, रहाणे आउट
99 रन पर CSK के टॉप-3 बैटर्स पवेलियन लौट गए। 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने अजिंक्य रहाणे को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। ​​​​​​​ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर छलांग लगाते हुए लाजवाब कैच पकड़ा। रहाणे 19 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 99-3 हुआ।

डेरिल मिचेल ने कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार दो छक्के मारे
डेरिल मिचेल ने पारी का 9वां ओवर डाल रहे कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार दो छक्के जमाए। उन्होंने शर्मा की दूसरी और तीसरी बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

रचिन रवींद्र 37 रन बनाकर आउट; स्कोर 71/2
CSK ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर कर्ण शर्मा ने RCB को दूसरा विकेट दिलाया। यहां रचिन रवींद्र 15 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रवींद्र को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया।

पावरप्ले में CSK का स्कोर 62/1, गायकवाड 15 बनाकर आउट
जवाबी पारी में CSK ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने आउट किया।

रहाणे के छक्के से CSK का स्कोर 50 पार
CSK की टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने पारी के छठे ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का जमाया। उन्होंने यश दयाल की बैकऑफ लेंथ बॉल को मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचाया।

यश दयाल ने कप्तान गायकवाड को पवेलियन भेजा
चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर यश दयाल ने RCB को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पर CSK के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड को स्लिप पर खड़े कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। ओवर के बाद CSK का स्कोर 38/1 रहा

रचिन रवींद्र ने सिराज के ओवर में मारी दो बाउंडी, ओवर से 15 रन आए
CSK के ओपनर रचिन रवींद्र ने मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में दो बाउंड्री जमाई। इसमें एक छक्का और एक चौका शामिल रहा। सिराज के इस ओवर से 15 रन आए और स्कोर 3 ओवर के बाद बिना नुकसान के 28 रन पहुंच गया।

10:22 PM
22 मार्च 2024

RCB ने यश दयाल को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया
RCB ने दिनेश कार्तिक की जगह यश दयाल को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया। दयाल पारी का दूसरा ओवर लेकर आए।

10:19 PM
22 मार्च 2024

गायकवाड ने सिराज के पहले ओवर में जड़े दो चौके
174 रन का टारगेट चेज करने उतरी CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने चौके से अपनी टीम का खाता खोला। उन्होंने पहला ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज के ओवर में दो चौके जमाए। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 8/0 रहा।

09:49 PM
22 मार्च 2024

RCB की पारी समाप्त, अनुज रावत रनआउट; स्कोर 173/6

RCB ने पारी की आखिरी बॉल पर विकेट गंवाया। यहां विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अनुज रावत को बैटिंग एंड पर रनआउट किया। अनुज 25 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए और CSK को 174 रन का टारगेट दिया।

09:33 PM
22 मार्च 2024

RCB का स्कोर 150 रन पार
19वां ओवर डाल रहे मुस्तफिजुर रहमान की बॉल दिनेश कार्तिक के दो रन की मदद से RCB का स्कोर 150 रन पार हो गया है।

09:32 PM
22 मार्च 2024

कार्तिक-अनुज ने तुषार देशपांडे के ओवर में बनाए 25 रन
दिनेश कार्तिक और अनुत रावत ने 18वां ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे के ओवर में 25 रन बनाए। इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा।

09:27 PM
22 मार्च 2024

कार्तिक-रावत की फिफ्टी पार्टनरशिप
दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने RCB की पारी संभाल ली है। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। 18वें ओवर दिनेश ने तुषार देशपांडे की पहली बॉल पर छक्का जमाकर फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की।

09:13 PM
22 मार्च 2024

RCB का स्कोर 100 पार, 5 विकेट भी गंवाए
RCB ने पारी के 15वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। दीपक चाहर की आखिरी बॉल पर अनुज रावत ने चौका जमाकर टीम का स्कोर 100 रन पार पहुंचाया।

08:58 PM
22 मार्च 2024

बेंगलुरु की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मुस्तफिजुर रहमान ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर बेंगलुरु के मिडिल ऑर्डर की कमान तोड़ दी। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी बॉल पर कमरन ग्रीन को बोल्ड कर दिया। ग्रीन 22 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

08:53 PM
22 मार्च 2024

कोहली 20 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट
विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रहमान ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।

कोहली ने जमाया सीजन का पहला छक्का
विराट कोहली ने पारी के 10वें ओवर में IPL सीजन का पहला छक्का जमाया। उन्होंने महीश तीक्षणा की दूसरी बॉल पर छक्का जड़ा। इतना ही नहीं, कोहली ने CSK के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके होमग्राउंड पर पिछले 16 साल से नहीं हरा पाई है। बेंगलुरु को चेपॉक में आखिरी जीत 2008 में लीग के पहले सीजन में मिली थी।

हेड टु हेड में भी मेजबान टीम बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 20 बार चेन्नई और 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

07:19 PM
22 मार्च 2024

CSK-RCB मैच की पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट- मुकेश चौधरी/शिवम दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
इम्पैक्ट- आकाश दीप।

Related Topics

Latest News