IND VS ENG 4TH TEST : भारत का तीसरा विकेट गिरा ,बशीर ने गिल के बाद पाटीदार को भी भेजा पवेलियन

 
image

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई।

फिलहाल दूसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक है।

इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने भारत को चौथा झटका दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा (12) को ओली पोप के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड की तरफ से अब तक बशीर तीन विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन को एक विकेट मिला।

पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।

टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

लाइव अपडेट्स
27 मिनट पहले

दूसरे सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवाए

चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम 353 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में तीन इंडिया ने टी-ब्रेक तक चार विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान नाबाद लौटे। टीम ने दूसरे सेशन में तीन विकेट गंवाए। इसमें शुभमन गिल, रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा का विकेट शामिल है।

46 मिनट पहले

पाटीदार 17 रन बनाकर आउट

भारत को तीसरा झटका 35वें ओवर की तीसरी बॉल पर लगा। रजत पाटीदार 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा।

12:17 AM
24 फ़रवरी 2024

यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट की पहली इनिंग में फिफ्टी पूरी कर ली है। उनकी यह टेस्ट करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी हाफ सेंचुरी है। उन्होंने 89 गेंद का सामना किया। यशस्वी ने अपने 50 रन पूरे करने के दौरान 5 चौके और एक सिक्स लगाया।

12:06 AM
24 फ़रवरी 2024

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

टीम इंडिया ने 30वें ओवर में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। रजत पाटीदार ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। इस दौरान उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी क्रीज पर मौजूद रहे।

11:53 PM
23 फ़रवरी 2024

गिल-यशस्वी के बीच 82 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिए 82 रन की साझेदारी हुई। यह पार्टनरशिप गिल के विकेट के साथ टूटी। गिल इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की बॉल पर LBW हुए। गिल ने 38 रन की पारी खेली।

11:48 PM
23 फ़रवरी 2024

गिल 38 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका 25वें ओवर की पहली बॉल पर लगा। शुभमन गिल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। गिल ने 65 बॉल की पारी में छह चौके लगाए।

11:17 PM
23 फ़रवरी 2024

यशस्वी-गिल के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। गिल ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ चौका लगाकर हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी कर ली।

11:13 PM
23 फ़रवरी 2024

भारत के 50 रन पूरे

भारत के 18वें ओवर में 50 रन पूरे हो गए। शुभमन गिल ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। इस दौरान उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी क्रीज पर मौजूद रहे।

10:42 PM
23 फ़रवरी 2024

पहले सेशन में भारत का एक विकेट गिर

चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम 353 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में तीन इंडिया ने लंच तक एक विकेट खोकर 34 रन बनाए। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने।

10:14 PM
23 फ़रवरी 2024

यशस्वी ने रोबिनसन के ओवर में बैक टु बैक दो चौके लगाए

यशस्वी ने लंच ब्रेक से ठीक पहले फेंके गए 10वें ओवर में रोबिनसन की बॉल पर बैक टु बैक दो चौके लगाए। ओवर की दूसरी बॉल पर मिड-ऑन पर ड्राइव किया और बॉल को चौके के लिए रोप के बाहर पहुंचा दिया। वहीं तीसरी बॉल पर यशस्वी ने रिस्ट का अच्छा इस्तेमाल किया और मिड-विकेट पर फ्लिक किया, जो चौका रहा।

09:37 PM
23 फ़रवरी 2024

रोहित शर्मा 2 रन बना आउट

रोहित शर्मा 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया। जेम्स एंडरसन ने बेन फोक्स के हाथों कैच करा कर उन्हें आउट किया।

09:31 PM
23 फ़रवरी 2024

इंग्लैंड पहली इनिंग में 353 रन पर ऑलआउट

रांची में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। इंग्लैंड टीम चौथे मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122) लगाकर नाबाद रहे। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। उनके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप को तीन सफलताएं मिली। मोहम्मद सिराज को 2 सफलताएं मिलीं। एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को भी मिला। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बनाए थे।

09:22 PM
23 फ़रवरी 2024

दूसरे दिन तीनों विकेट जडेजा ने लिए

दूसरे दिन तीनों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। जडेजा ने दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद दिन का पहला विकेट रोबिनसन को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराकर लिया। वहीं उसके बाद उन्होंने शोएब बशीर को बिना खाता खोले ही पाटीदार के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। वहीं उन्होंने दिन का तीसरा विकेट जेम्स एंडरसन को LBW कराकर लिया। एंडरसन भी बिना खाता खोले ही 4 गेंदों का सामना कर पवेलियन लौट गए।

09:20 PM
23 फ़रवरी 2024

एंडरसन आउट, इंग्लैंड की पहली इनिंग समाप्त

जडेजा ने जेम्स एंडरसन को LBW आउट किया। एंडरसन भी अपना खाता नहीं खोल सके। इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी 353/10 पर समाप्त हो गई है। जेडजा का यह दूसरे दिन का तीसरा विकेट है। पहली पारी में जडेजा के चार विकेट लिए। पहले दिन उनको 1 विकेट मिला था।

09:04 PM
23 फ़रवरी 2024

बशीर खाता खोले बिना आउट

भारत की तरफ से दूसरे दिन का दूसरा विकेट भी जडेजा को मिला। जडेजा ने शोएब बशीर को पवेलियन भेजा। बशीर अपना खाता भी नहीं खोल सके। यह इंग्लैंड का 9वां विकेट था।

09:00 PM
23 फ़रवरी 2024

रोबिनसन आउट, रूट के के साथ 102 रन की साझेदारी टूटी

भारत की तरफ से दूसरे दिन का पहला विकेट जडेजा को मिला। जडेजा ने रोबिनसन को आउट किया। यह इंग्लैंड का 8वां विकेट था। रोबिनसन 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रोबिनसन ने 96 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपने 58 रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। रोबिनसन और रूट के बीच 102 रन की साझेदारी हुई।

08:42 PM
23 फ़रवरी 2024

रूट-रोबिनसन के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी

जो रूट और ओली रोबिनसन के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। रूट ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 345 तक पहुंचाया। इसी के साथ दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी हो गई।

08:33 PM
23 फ़रवरी 2024

रोबिनसन के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक

ओली रोबिनसन ने 81 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ चौका लगाकर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

08:23 PM
23 फ़रवरी 2024

आकाश दीप के ओवर में ओली रोबिनसन ने तीन चौके लगाए

दूसरे दिन भारत की तरफ से 94वां ओवर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने फेंका। ओली रोबिनसन ने इस ओवर में तीन चौके लगाए।

08:06 PM
23 फ़रवरी 2024

दूसरे दिन का खेल शुरू

इंग्लैंड ने 302/7 के स्कोर से दूसरे दिन अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दिन का पहला ओवर फेंका। जो रूट ने 106 और ओली रोबिनसन ने 31 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई।

08:03 PM
23 फ़रवरी 2024

रूट 106 रन बनाकर नाबाद

इंग्लैंड के लिए पहले दिन जो रूट ने शतक लगाया। वे 226 बॉल में 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने पारी में 9 चौके लगाए। रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 52 और बेन फोक्स के साथ 113 रन की पार्टनरशिप की। फोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ओली रोबिनसन के साथ भी रूट ने 52 रन की पार्टनरशिप की।

07:56 PM
23 फ़रवरी 2024

आकाश दीप ने क्रॉले को 2 बार बोल्ड किया

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया। वे तीन विकेट ले चुके हैं। आकाश ने चौथे ओवर में क्रॉले को बोल्ड किया, लेकिन उनकी गेंद नो-बॉल करार दी गई। पूरी खबर...

07:53 PM
23 फ़रवरी 2024

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

Related Topics

Latest News