IND Vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए  भारत और इंग्लैंड की टीमें पहुंची धर्मशाला ,बुमराह की होगी वापसी

 
image

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को यहां धर्मशाला पहुंच गई. दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) सात मार्च से धर्मशाला में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज को 3-1 से जीत चुकी है और अब वह पांचवें टेस्ट को भी अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमें रविवार को धर्मशाला के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची.

भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेजबान टीम ने इसके बाद जोरदार पलटवार करते हुए विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में लगातार तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के विशाल शर्मा ने कहा, ” भारतीय क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल सुबह 9.30 बजे होगा. वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल दोपहर 1.30 बजे होगा.”

इससे पहले, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. चौथे टेस्ट से आराम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बुमराह सीरीज के तीन मैचों में 13.64 की औसत से अब तक 17 विकेट ले चुके हैं. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट हासिल किए थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Related Topics

Latest News