IND vs ENG:  भारतीय टीम का ऐलान,इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए 27 साल के तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

 
image

नई दिल्ली: फाइनली भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से घोषित टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों में लोहा लेगी। शुरुआती दो टेस्टों से निजी कारणों से बाहर होने वाले विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि दूसरे टेस्ट में चोट की वजह से चोट की वजह से बाहर होने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम में शामिल हो गए हैं। लेकिन उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि रोहित सेना ने विशाखापत्तनम में कमाल करते हुए कमबैक किया था।

आकाश दीप को टीम में जगह

27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में जगह मिली है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच में 13 विकेट लिए थे। बिहार में जन्मे आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 29 फर्स्ट क्लास मैच में आकाश ने 103 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। वहीं टीम से सौरभ कुमार और आवेश खान को बाहर कर दिया गया है।

Related Topics

Latest News