IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को आठवां झटका, एक ही ओवर में 2 विकेट लिए, 100वें टेस्ट में अश्विन का कमाल

 
image

Live Cricket Score Today IND vs ENG Test 2024 : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

लाइव अपडेट
01:52 PM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: अपने 100वें टेस्ट में अश्विन का कमाल

रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में कमाल करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 50वें ओवर में टॉम हार्टले और मार्क वुड को पवेलियन भेजा। हार्टले छह रन बना सके, जबकि वुड खाता नहीं खोल सके। ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने हार्टले को पडिक्कल के हाथों कैच कराया, जबकि चौथी गेंद पर वुड को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया। फिलहाल शोएब बशीर और बेन फोक्स क्रीज पर हैं।

01:39 PM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को छठा झटका

इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर छठा झटका लगा। इसी स्कोर पर इंग्लिश टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। 175 पर ही जॉनी बेयरस्टो आउट हुए थे। इसके बाद जो रूट भी इसी स्कोर पर पवेलियन लौटे। अब कप्तान बेन स्टोक्स भी पवेलियन लौट गए हैं। वह खाता भी नहीं खोल सके। कुलदीप ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यह कुलदीप की पांचवीं सफलता रही। टेस्ट में चौथी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। 136 पर इंग्लैंड के दो विकेट गिरे थे। इसके बाद 39 रन बनाने में इंग्लिश टीम ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं। जडेजा ने पांचवें विकेट के रूप में जो रूट को पवेलियन भेजा। वह 26 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले कुलदीप ने चार विकेट झटके। उन्होंने जैक क्राउली (79), बेन डकेट (27), ओली पोप (11) और जॉनी बेयरस्टो (29) को आउट किया। फिलहाल टॉम हार्टले और बेन फोक्स क्रीज पर हैं।

01:31 PM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। 136 पर इंग्लैंड के दो विकेट गिरे थे। इसके बाद 39 रन बनाने में इंग्लिश टीम ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं। जडेजा ने पांचवें विकेट के रूप में जो रूट को पवेलियन भेजा। वह 26 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले कुलदीप ने चार विकेट झटके। उन्होंने जैक क्राउली (79), बेन डकेट (27), ओली पोप (11) और जॉनी बेयरस्टो (29) को आउट किया।

01:25 PM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को चौथा झटका

इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ टेस्ट में कुलदीप के 50 विकेट भी पूरे हो गए। उनका यह 12वां टेस्ट मैच है। अपने 100वें टेस्ट मैच में बेयरस्टो पहली पारी में फेल रहे। वह 18 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर हैं।

12:59 PM, 07-MAR-2024

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को तीसरा झटका

137 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। वह 79 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया है। यह टेस्ट में छठी बार है जब क्राउली 70s में आउट हुए। इनमें भारत के खिलाफ उनका तीसरी बार है। फिलहाल 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर हैं।

12:11 PM, 07-MAR-2024

IND vs ENG Live: दूसरे सत्र का खेल शुरू

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। क्राउली 61 और रूट एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 101 रन है। कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके हैं। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को पवेलियन भेजा है।

11:30 AM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को दूसरा झटका, लंच का एलान

इंग्लैंड को 100 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने करीब चार के रन रेट से रन बनाए। बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। डकेट 27 रन बना सके। इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। पोप 11 रन बना सके। फिलहाल क्राउली 61 रन बनाकर नाबाद हैं।

11:22 AM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: क्राउली का अर्धशतक

जैक क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 64 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। भारत के खिलाफ टेस्ट में यह उनका पांचवां अर्धशतक रहा। इंग्लैंड ने एक विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। फिलहाल जैक क्राउली 52 रन और ओली पोप 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

11:00 AM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को पहला झटका

इंग्लैंड को 64 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कुलदीप यादव की गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में डकेट कैच आउट हो गए। शुभमन गिल ने पीछे भागते हुए डकेट का शानदार कैच लपका। फिलहाल ओली पोप मैदान पर आए हैं। जैक क्राउली 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:31 AM, 07-MAR-2024
IND vs ENG Live:

इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन है। फिलहाल जैक क्राउली 29 और बेन डकेट 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुरुआती एक घंटे का खेल निकल चुका है। भारत के तेज गेंदबाज बुमराह और सिराज ने अच्छी गेंदबाजी तो की है, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए हैं। बुमराह सिराज की कुछ गेंद तो ऐसी रहीं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज गच्चा खा गए। लंच से पहले भारतीय टीम कुछ विकेट निकालना चाहेगी।

Related Topics

Latest News