IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के टेस्ट में छा गए सरफराज खान, इंग्लैंड के गेंदबाजों की उड़ाई नींद

 
image
राजकोट: इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने तूफानी फिफ्टी लगाकर गर्दा उड़ा दिया। सरफराज ने सिर्फ 48 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। अपनी फिफ्टी को पूरा करने में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। सरफराज लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सरफराज खान को भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने डेब्यू टेस्ट कैप दिया।

टेस्ट कैप मिलने के बाद सरफराज काफी भावुक हो गए। वह दौड़कर अपने पिता के पास गए उसके गले लग गए। इस दौरान सरफराज के पिता के आंखों से भी आंसू छलक पड़े। वहीं जब सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी पूरा कर बल्ले को हवा में लहराया तो स्टेडियम में बैठे उनके पिता के खुशी का ठिकाना नहीं था।

टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टीअपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी पूरा करने के साथ ही सरफराज खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सरफराज खान डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज खान ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उनका स्ट्राइक रेट 104.2 का था।सरफराज खान अपनी फिफ्टी पूरा करने के बाद तेजी से शतक की तरफ बढ़त चले थे, लेकिन इसी बीच वह रविंद्र जडेजा के साथ गफलत का शिकार हो गए। यही कारण है कि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सरफराज खान 66 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में सरफराज ने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया।रनआउट से खुश नहीं दिखे कप्तान रोहितडेब्यू टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे यह लग रहा था कि वह अपना शतक पूरा करेंगे। हालांकि रन आउट होने के कारण वह ऐसा करने से चूक गए। सरफराज के शतक से चूकने पर कप्तान रोहित शर्मा भी ड्रेसिंग रूम में निराश हो गए। सरफराज के आउट होने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Topics

Latest News