IND VS SA :भारतीय टीम आज रचेगी इतिहास, साउथ अफ्रीका को उसी के घर में रौंदने का दूसरा सुनहरा मौका

 
image

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आज यानी गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड पार्क में सीरीज के तीसरे ओर आखिरी वनडे मैच में भिड़ेंगी. फिलहाल 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. सीरीज का पहला वनडे मैच भारत ने जीता था जबकि उसके बाद मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका में लगातार दूसरी वनडे सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले पिछले साल 2022 भारत को केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि पार्ल स्थित बोलैंड पार्क की पिच कैसा व्यवहार करेगी. चलिए हम आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है.

पार्ल स्थित बोलैंड पार्क ( Boland Park) की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. इस वेन्यू पर पिछले 8 वनडे मैचों में से 5 में 250 का स्कोर बना है. इस विकेट पर औसत स्कोर 250 रन है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को चेज करने वाली टीम से थोड़ा ज्यादा फायदा मिला है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 8 मैचों में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम को 6 वनडे में जीत मिली है. इस विकेट पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को विकेट मिले हैं. बोलैंड पार्क में कुल 15 वनडे खेले गए हैं जहां साउथ अफ्रीका ने 8 में बाजी मारी है वहीं मेहमान टीम को एक में जीत मिली है. न्यूट्रल टीम 5 वनडे जीतने में सफल रही है. एक मुकाबला टाई रहा है. हाईएस्ट टोटल 353 रन रहा है जो साउथ अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. इस वेन्यू पर लोएस्ट स्कोर 36 रन है जब श्रीलंका ने कनाडा को 2003 वर्ल्ड कप में सस्ते में ढेर किया था.

भारत का पार्ल में वनडे रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने पार्ल में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं जहां उसे 2 में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक वनडे टाई रहा है. भारतीय टीम का इस वेन्यू पर हाईएस्ट टोटल 351 रन है. भारत 2001 में केन्या के खिलाफ यह स्कोर खड़ा किया था. वही इस वेन्यू पर मेजबान साउथ अफ्रीका रिकॉर्ड 8-1 का रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को इस वेन्यू पर सावधान रहना होगा. भारत के लिए सीरीज जीतना यहां आसान नहीं होगा.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) तीसरा वनडे मौसम अपडेट

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरे वनडे में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम साफ रहेगा और पूरे 50 ओवर का खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा. दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं न्यूनत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Related Topics

Latest News