India Vs Zimbabwe 5th T20 LIVE Score Update : संजू की फिफ्टी,मुकेश-शिवम की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडिया ने रविवार को हरारे के मैदान पर खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया। साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया। 5वें टी-20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कप्तान सिकंदर रजा का फैसला पावरप्ले तक सही साबित हुआ। पावरप्ले में इंडिया ने कप्तान शुभमन, ओपनर यशस्वी और अभिषेक शर्मा के विकेट खो दिए थे। स्कोर था सिर्फ 46 रन।
इसके बाद संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया। 168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे को मुकेश कुमार और शिवम दुबे ने परेशानी में डाला। मुकेश ने पावरप्ले में 2 और 19वें ओवर में 2 विकेट लिया। शिवम दुबे ने मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की और 2 विकेट भी लिए। जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
अपडेट्स
मुकेश कुमार को चौथा विकेट
मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में रिचर्ड नगारावा को बोल्ड करके अपना चौथा विकेट लिया।जिम्बाब्वे की पूरी पारी 125 रन पर सिमट गई।
तुषार देशपांडे ने जिम्बाब्वे का 8वां विकेट लिया
तुषार देशपांडे ने ब्रैंडन मावुता को आउट किया। मावुता ने ओवरपिच बॉल को सामने की तरफ खेला। जिसे तुषार ने अपने फॉलो थ्रू पर कैच किया।
अभिषेक शर्मा को मैच में पहली सफलता
16वें ओवर की पहली बॉल पर अभिषेक शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांदे को आउट किया। यहां जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा। मदांदे, अभिषेक की बॉल को ऑफ साइड पर कट करना चाहते थे। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और संजू सैमसन के ग्लव्स में समा गई।
शिवम दुबे ने छठा विकेट लिया, जोनाथन कैंपबेल आउट
15वें ओवर में शिवम ने अपना दूसरा विकेट लिया। यहां जोनाथन कैंपबेल ने डीप मिडविकेट पर शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़े हो गई। वहां खड़े तुषार देशपांडे ने आसान सा कैच लिया।
दुबे के डायरेक्ट हिट से रजा आउट
14वें ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा रन आउट हो गए। यहां सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई की बॉल को स्वीप किया। लेकिन नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कैंपबेल ने रन लेने से मना कर दिया। फाइन लेग पर खड़े शिवम दुबे ने डायरेक्ट हिट लगाया और रजा आउट हो गए।
शिवम दुबे ने चौथा विकेट लिया, मायर्स आउट
शिवम दुबे ने अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया। उन्होंने सेट बल्लेबाज डायन मायर्स को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। मायर्स ने 34 रन की पारी खेली।
वाशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट लिया
9वें ओवर में जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा। यहां सेट बल्लेबाज मरुमानी को सुंदर ने LBW आउट किया। मरुमानी ने 24 बॉल पर 27 रन बनाए।
मुकेश ने मरुमानी को बोल्ड किया, नो बॉल थी

शानदार बॉलिंग कर रहे मुकेश कुमार ने अपने तीसरे ओवर में तदिवनाशे मरुमानी को बोल्ड कर दिया। यहां मुकेश ने सामने की तरफ बॉल डाली। मरुमानी बॉल को मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन मुकेश ने ये बॉल नो बॉल डाली थी। जिस वजह से मरुमानी को जीवनदान मिला।
मुकेश कुमार ने दूसरा विकेट लिया, बेनेट आउट
मुकेश कुमार ने अपने दूसरे ओवर में दूसरा विकेट लिया। इस बार ब्रायन बेनेट ने शार्ट पिच बॉल को कट किया। बॉल थर्ड मैन पर गई। यहां खड़े शिवम दुबे ने शानदार कैच लिया। बेनेट ने 8 बॉल पर 10 रन बनाए।

मुकेश ने वेसले मधवरे को बोल्ड किया

जिम्बाब्वे की पारी के पहले ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर भारत को विकेट दिलाया। इस बार वेसले मधवरे ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को कट करना चाहते थे। बॉल ने बैट का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप पर जा टकराई। वेसले मधवरे शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
रिचर्ड नगारावा के ओवर में शिवम दुबे ने 3 बॉउंड्री लगाई
शिवम दुबे ने रिचर्ड नगारावा के ओवर में पहले चौथी बॉल पर चौका लगाया। उसके बाद अगली ही बॉल पर डीप मिडविकेट के ऊपर से 96 मीटर का लंबा छक्का लगाया और आखिरी बॉल पर फिर चौका लगा दिया। इस ओवर से उन्होंने 16 रन निकाले। इसके बाद अगले ही ओवर की पहली बॉल पर वे रन आउट हो गए।
मरुमानी का शानदार कैच
18वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी ने सेट बल्लेबाज संजू सैमसन को आउट किया। यहां संजू ने मुजरबानी की बॉल पर डीपमिड विकेट पर शॉट खेला, लेकिन टाइम नहीं कर पाए। वहां खड़े मारुमानी ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। संजू ने 54 रन की पारी खेली।
रियान पराग और संजू सैमसन के बीच 65 रन की साझेदारी

भारतीय टीम के 40 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद संजू और रियान ने पारी को संभाला। दोनों ने 65 रन जोड़े। रियान पराग को मावुता ने 22 रन के स्कोर पर आउट करके साझेदारी को तोड़ा। 105 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा।
संजू ने 110 मीटर का सिक्स लगाया, बॉ़ल स्टेडियम के बाहर
ब्रैंडन मावुता के ओवर में संजू सैमसन ने 2 सिक्स लगाए। इसमें से ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने स्टेडियम के बाहर सिक्स लगाया। यह सिक्स 110 मीटर का था। इस ओवर में 15 रन आए।
पावरप्ले जिम्बाब्वे के नाम

भारत का तीसरा विकट गिरा, कप्तान शुभमन गिल आउट


रिचर्ड नगरावा ने 5वें ओवर में जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को 13 रन पर आउट किया। शुभमन ने ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहा,लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। यहां सिकंदर रजा ने कैच लिया। इसी ओवर में गिल को जीवनदान मिला था। उनका कैच थर्ड मैन पर जोनाथन कैंपबेल ने छोड़ा था।
भारत का दूसरा विकेट गिरा, अभिषेक आउट
मुजरबानी ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की उन्होंने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को कीपर क्लाइव मदांदे के हाथों कैच कराया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर अभिषेक को जीवनदान मिला था।
जायसवाल ने 1 गेंद पर 13 रन बनाए, फिर बोल्ड

मैच के पहले ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा बॉलिंग करने आए। उनकी पहली बॉल पर जायसवाल ने सिक्स लगा दिया। ये नो बॉल थी। इसके बाद फ्री हिट पर जायसवाल ने फिर से सिक्स लगाया। इस तरह उन्होंने 1 बॉल पर 13 रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर की चौथी बॉल पर रजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/1 था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और ब्रैंडन मावूता।