IPL 2024 DC Vs KKR LIVE Score Update : दिल्ली का छठा विकेट गिरा, अक्षर पटेल जीरो पर आउट : जीत के लिए 273 रन का टारगेट
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत के लिए 273 रन का टारगेट दिया है। जवाब में दिल्ली ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स और सुमित कुमार क्रीज पर हैं।
अक्षर पटेल जीरो पर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। उन्होंने पिछली बॉल पर ऋषभ पंत (55 रन) का विकेट लिया।
डेविड वॉर्नर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने मिचेल मार्श (0 रन) को भी पवेलियन भेजा। अभिषेक पोरेल शून्य पर आउट हुए। उन्हें वैभव अरोड़ा ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराया। वैभव ने पृथ्वी शॉ (10 रन) को भी चलता किया।
विशाखापट्टनम में बुधवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। यह IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता ने इस लीग में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। सुनील नरेन ने 85 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन और आंद्रे रसेल ने 41 रन बनाए। एनरिक नोर्त्या ने तीन विकेट झटके।
लाइव अपडेट्स
वरुण चक्रवर्ती को एक ओवर में दो विकेट
13वां ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने 55 रन बना चुके पंत को आउट करके 90+ की साझेदारी तोड़ी। फिर नए बल्लेबाज अक्षर पटेल को पवेलियन भेज दिया। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 129/6 रहा।
पंत ने वेंकटेश के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री जमाई
ऋषभ पंत ने 12वां ओवर डालने आए वेंकटेश अय्यर के ओवर में लगातार छह बाउंड्री जमाई। इनमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 125/4 रहा।
पंत की फिफ्टी, 23 बॉल पर अर्धशतक जमाया
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 12वां ओवर डाल रहे वेंकटेश अय्यर की 5वीं बॉल पर चौका जमाकर अर्धशतक पूरा किया।
पंत-स्टब्स की अर्धशतकीय साझेदारी
9वें ओवर में ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। वरुण चक्रवर्ती की चौथी बॉल पर स्टब्स ने एक रन लेकर 50 रन की साझेदारी पूरी की। इसी बॉल पर श्रेयस अय्यर से स्टब्स का कैच भी छूटा। ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83/4 रहा।
पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 51/4
पावरप्ले के आखिरी ओवर में दिल्ली ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वैभव अरोड़ा की वाइड बॉल के साथ टीम ने 50वां रन बनाया। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 51/4 रहा।
स्टार्क ने वॉर्नर को बोल्ड किया, स्टार्क को दूसरा विकेट
5वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वॉर्नर 18 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने दूसरी सफलता हासिल की है। उन्होंने मिचेल मार्श (0 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई। ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40/4 रहा।
दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया, अभिषेक पोरेल भी आउट
चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया। वैभव अरोड़ा ने अभिषेक अरोरा को सुनील नरेन के हाथों कैच कराया। वैभव को दूसरी सफलता मिली। उन्होंने पृथ्वी शॉ को भी पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 27/3 रहा।
दिल्ली को दूसरा झटका, मार्श जीरो पर आउट
तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां मिचेल स्टार्क ने मिचेल मार्श को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। स्टार्क को सीजन का पहला विकेट मिला। उन्होंने IPL में 9 साल बाद विकेट लिया। बता दें कि स्टार्क 2015 के बाद पहली बार इस लीग में खेल रहे हैं।
दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट
दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर दिल्ली ने पहला विकेट गंवाया। उन्हें वैभव अरोड़ा ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 21/1 रहा।
इनिंग ब्रेक
ईशांत शर्मा ने रसेल को बोल्ड मारा
20वें ओवर की पहली बॉल पर ईशांत शर्मा ने आंद्रे रसेल को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर रमनदीप सिंह को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 272/7 रहा।
रिंकू के छक्के से कोलकाता 250 पार
19वें ओवर में कोलकाता का स्कोर 250 रन पार हो गया है। रिंकू सिंह ने एनरिक नोर्त्या के ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर छक्का जमाते हुए स्कोर 250 पार पहुंचाया। वे ओवर की आखिरी बॉल पर वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 264/5 रहा।
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस आउट
17वें ओवर की दूसरी बॉल पर कोलकाता का चौथा विकेट गिरा। खलील अहमद ने श्रेयस अय्यर को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। अय्यर 18 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 239/4 रहा।
रसेल ने KKR के लिए जमाया 200वां छक्का
KKR का स्कोर 200 रन पार
कोलकाता का 200 रन पार, रसेल-अय्यर क्रीज पर
कोलकाता ने 16वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। खलील अहमद के ओवर की दूसरी बॉल पर रसेल ने छक्का जमाकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 205/3 रहा।
कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, अंगकृष 54 रन बनाकर आउट
14वें ओवर की दूसरी बॉल पर कोलकाता को तीसरा झटका लगा। एनरिक नोर्त्या की शार्ट बॉल पर अंगकृष रघुवंशी शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े ईशांत शर्मा को कैच थमा बैठे। वे 27 बॉल पर 54 रन बनाकर आउट हुए। ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 181/3 रहा।
सुनील नरेन 85 रन बनाकर आउट, अंगकृष की 25 बॉल पर फिफ्टी
13वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी की शतकीय साझेदारी तोड़ी। यहां नरेन 39 बॉल पर 85 रन बनाकर आउट हुए। मार्श ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर अंगकृष ने IPL करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 25 बॉल पर अर्धशतक जमाया। सुनील ने 21 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 171/2 रहा।
नरेन-अंगकृष की सेंचुरी पार्टनरशिप; 12 ओवर में कोलकाता 162/1
12वें ओवर में सुनील नरेल और अंगकृष रघुवंशी ने शतकीय साझेदारी की। एनरिक नोर्त्या के ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 162/1 रहा।
11 ओवर में कोलकाता का स्कोर 150/1
11 ओवर के बाद कोलकाता ने 150 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। रसिक सलाम के ओवर की आखिरी बॉल पर अंगकृष ने छक्का जमाते हुए टीम को 150 रन तक पहुंचाया।
कोलकाता ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 100 रन बनाए
8वें ओवर में कोलकाता का स्कोर 100 रन पार हो गया है। टीम ने 7.3 बॉल पर 100 पार का स्कोर बनाया, यानी कि कोलकाता ने 45 बॉल पर 100 रन पूरे किए। KKR इस लीग में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बनी है।
अक्षर के ओवर की तीसरी बॉल पर सुनील नरेन ने चौका जमाया। ओवर की आखिरी बॉल पर नरेन ने छक्का जमाते हुए अंगकृष रघुवंशी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी की। ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 112/1 रहा।
सुनील नरेन की 21 बॉल पर फिफ्टी, पावरप्ले में कोलकाता 88/1
छठे ओवर में सुनील नरेन ने 21 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने रसिक सलाम के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जमाया और हाफ सेंचुरी जमाई। इतना ही नहीं, इस चौके के साथ टीम ने पावरप्ले में 88/1 का स्कोर बना लिया।
वॉर्नर से छूटा सॉल्ट का कैच, अगली बॉल पर आउट भी हुए
5वें ओवर में डेविड वॉर्नर से फिल सॉल्ट का कैच छूट गया, लेकिन सॉल्ट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और एनरिक नोर्त्या की अगली ही बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह 60 रन के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिरा। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 70/1 रहा।
23 बॉल पर कोलकाता का स्कोर 50 रन पार
चौथे ओवर में कोलकाता की टीम का स्कोर 50 रन पार हो गया है। ईशांत शर्मा के ओवर की 5वीं बॉल पर सुनील नरेन के साथ टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ नरेन ने सॉल्ट के साथ अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी पूरी की। ईशांत के इस ओवर से 26 रन बनाए। इसमें उन्हें तीन छक्के और दो चौके पड़े।
फिल सॉल्ट ने ईशांत शर्मा के ओवर में लगातार दो चौके जड़े
कोलकाता के ओपनर फिल सॉल्ट ने दूसरा ओवर डालने आए ईशान शर्मा के ओवर में लगातार दो चौके जमाए। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 17/0 रहा।
खलील की बाउंसर नहीं रोक पाए पंत, पहली बॉल पर बाई के चार रन
मैच की पहली बॉल कोलकाता के लिए बाई के चार रन लेकर आई। नई गेंद से बॉलिंग करने आए खलील अहमद ने पहली ही बॉल बाउंसर डाली, लेकिन पंत इसे रोक नहीं सके और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। फील्ड अंपायर ने इसे बाई करार लिया। पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 7/0 रहा।
मैच नंबर-16 के लिए तैयार
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
सब्स्टीट्यूट : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडेय, अरोरा और गुरबाज।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख सलाम, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
सब्स्टीट्यूट : अभिषेक पोरेल, कुशाग्र, दुबे, ललित, जैक फ्रेसर।
KKR ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगी
KKR ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अंगकृष रघुवंशी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने सुमित कुमार को मौका दिया है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
मुकाबले के लिए तैयार DC और KKR
हेड टु हेड में कांटे की टक्कर
IPL में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए, 16 में कोलकाता और 15 में दिल्ली को जीत मिली। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें पहली बार ही आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, खलील अहमद और मुकेश कुमार।इम्पैक्ट प्लेयर : ईशांत शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी।