IPL 2024: 151 की स्पीड वाली गेंद पर यूं किया सरेंडर, मयंक यादव के सामने भीगी बिल्ली बन गए ग्लेन मैक्सवेल

 
image

बेंगलुरु:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रफ्तार का दूसरा नाम बन चुके हैं मयंक यादव। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचाने के बाद मयंक ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी खूब कहर बरपाया। मयंक की स्पीड के आगे बल्लेबाजों के पैर कांप रहे थे। मयंक ने अपनी टीम के लिए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल का भी था। मयंक इतनी रफ्तार से गेंद डाल रहे थे कि सिर्फ दो बॉल में मैक्सवेल का काम तमाम हो गया।

आरसीबी के लिए मैक्सवेल छठे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का विकेट गिर चुका था। टीम दबाव में थी और ऊपर से मयंक यादव अपनी तूफानी गेंद से कहर बरपा रहे थे। ऐसे में मयंक ने मैक्सवेल के खिलाफ 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से एक ऐसी गेंद डाली कि वह कुछ समझ ही नहीं पाए।

मयंक के सामने मैक्सवेल खुद को चोटिल होने से तो जैसे-तैसे बचा लिया लेकिन वह अपने बल्ले को गेंद के संपर्क में आने से नहीं रोक पाए। ऐसे में गेंद हवा में उछली और 30 यार्ड के भीतर ही निकोलस पूरन ने मैक्सवेल का एक आसान सा कैच लपक लिया। इस तरह ग्लेन मैक्सवेल जो दुनियाभर के टी20 क्रिकेट लीग में खुद को सूरमा बल्लेबाज समझते हैं, वह मयंक के सामने एक झटके में सरेंडर करते हुए भीगी बिल्ली बने दिखे।

लखनऊ ने 28 रन से जीता मैच

आरसीबी की टीम को उसके घर में लगातार दूसरी हार मिली। लखनऊ की टीम ने इस मैच में आरसीबी को 28 रन से हराया। मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक की दमदार फिफ्टी से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में आरसीबी की टीम 153 रन बनाकर सिमट गई।

Related Topics

Latest News