Ranji Trophy Final: 8 साल बाद मुंबई ने जीता 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब, फाइनल में मुकाबल में विदर्भ को 169 रनों से हराया

 
image

Ranji Trophy Final: मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है. फाइनल में विदर्भ की टीम का सपना टूट गया और वह मुंबई की चुनौती से पार नहीं पा सकी. मुंबई की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबल में विदर्भ को 169 रनों से हरा दिया.

मुंबई ने विदर्भ को धो डाला

फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम शुरुआत से ही विदर्भ पर भारी रही. मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों का टारगेट रखा था. इस असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम चौथी पारी में 368 रनों पर ऑलआउट हो गई.

मुशीर खान का शतक, अय्यर-मुलानी के अर्धशतक

वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई ने 141/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे 58 और सरफराज खान के भाई मुशीर खान 51 रन के अपने स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुशीर खान ने बनाया। उन्होंने 326 बॉल पर 136 रन की पारी खेली। श्रेयश अय्यर ने 111 बॉल पर 95 रन बनाए। रहाणे ने 75 रन बनाए। वहीं शम्स मुलानी ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने 5 विकेट झटके। यश ठाकुर ने 3 विकेट लिए। एक-एक विकेट अमन मोखाड़े और आदित्य ठाकरे को मिला।

Related Topics

Latest News