RCB Vs RR IPL LIVE Score Update : RR ने IPL एलिमिनेटर में RCB को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में बनाई जगह

 
bfb

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। राजस्थान अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी, मैच चेन्नई में होगा।

अहमदाबाद में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। रोवमन पॉवेल ने टीम को छक्का मारकर जिताया।

राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। रियान पराग 36 और शिमरोन हेटमायर 26 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए। कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुए।

RCB से रजत पाटीदार ने 34 और विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली। कोहली ने IPL में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे लीग के टॉप स्कोरर हैं। आवेश खान ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं।

अपडेट्स

14 मिनट पहले
आर अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच
19 मिनट पहले
राजस्थान ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
39 मिनट पहले
पॉवेल के छक्के से जीता RR, RCB फिर बाहर

रोवमन पॉवेल ने 19वां ओवर डाल रहे लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर की आखिरी बॉल पर छक्का जमाकर राजस्थान को जीत दिला दी है। इसी के साथ बेंगलुरु IPL से बाहर हो गई है।

51 मिनट पहले
राजस्थान का 5वां विकेट गिरा, रियान पराग आउट

18वें ओवर में राजस्थान ने 5वां विकेट गंवाया। यहां रियान पराग 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया।

11:06 PM22 मई 2024
ग्रीन के ओवर से आए 17 रन; पराग-हेटमायर ने 2 सिक्स जमाए

16वां ओवर डालने आए कैमरन ग्रीन ने 17 रन खर्च किए। पराग और हेटमायर की जोड़ी ने ग्रीन के ओवर में दो छक्के और एक चौका जमाया। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 143/4 रहा।

10:49 PM22 मई 2024
ध्रुव जुरेल रनआउट हुए, राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

14वें ओवर में राजस्थान ने चौथा विकेट गंवाया। यहां ध्रुव जुरेल (8 रन) रनआउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली के थ्रो पर रनआउट किया।

10:38 PM22 मई 2024
ग्रीन ने 2 रन दिए, राजस्थान का स्कोर 100 पहुंचा

12वें ओवर में राजस्थान ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। यह ओवर डाल रहे कैमरन ग्रीन ने महज 2 रन खर्च किए। यहां से राजस्थान को 8 ओवर में 73 रन बनाने हैं।

10:30 PM22 मई 2024
सैमसन को दिनेश कार्तिक ने स्टंप किया

11वें ओवर में राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां कप्तान संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कर्ण शर्मा की बॉल पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने स्टंप किया। कार्तिक ने पिछले ओवर में यशस्वी जायसवाल का कैच भी पकड़ा। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 96/3 रहा।

10:25 PM22 मई 2024
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, जायसवाल फिफ्टी नहीं बना सके

10वें ओवर में राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

10:04 PM22 मई 2024
फर्ग्यूसन ने कोहलर-कैडमोर को बोल्ड किया; पावरप्ले में राजस्थान 47/1

राजस्थान ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां लॉकी फर्ग्यूसन ने टॉम कोहलर-कैडमोर को बोल्ड कर दिया। कैडमोर 20 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 47/1 रहा।

09:58 PM22 मई 2024
जायसवाल के बाद कैडमोर को भी जीवनदान

5वें ओवर में टॉम कोहलर कैडमोर को भी जीवनदान मिला। यश दयाल के ओवर की पहली बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल से मिडविकेट पर कैच ड्रॉप हुआ।

09:53 PM22 मई 2024
राजस्थान के ओपनर्स ने सिराज को ओवर में 3 चौके लगाए

चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज के ओवर से 22 रन आए। जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने सिराज के ओवर में तीन चौके जमाए। इस ओवर से 13 रन आए। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 35/0 रहा।

09:49 PM22 मई 2024
दयाल के ओवर में जायसवाल का कैच छूटा; यशस्वी ने 4 चौके जमाए

राजस्थान की पारी के तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल का कैच ड्रॉप हुआ। यश दयाल के ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन से स्लिप पर जायसवाल का कैच ड्रॉप हुआ और बॉल बाउंड्री से बाहर चली गई। फिर जायसवाल ने इसी ओवर में तीन चौके जमाए। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 22/0 हो गया।

09:37 PM22 मई 2024
पहले ओवर में बने 2 रन, RCB ने भी इतने ही बनाए थे

173 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान ने पहले ओवर में बिना नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। RCB ने भी पहले ओवर में 2 रन ही बनाए थे।

09:24 PM22 मई 2024
इनिंग ब्रेक
09:22 PM22 मई 2024
अश्विन ने 5 से कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी की
09:22 PM22 मई 2024
आखिरी ओवर से आए 13 रन; राजस्थान को 173 रन का टारगेट

पारी का आखिरी ओवर डाल रहे संदीप शर्मा ने 13 रन खर्च किए और एक विकेट भी झटका। इस ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर स्वप्निल सिंह के छक्के के सहारे बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए और राजस्थान को 173 रन का टारगेट दिया है।

Related Topics

Latest News