GOOD NEWS : Jio ने लॉन्च किया 75 रुपये वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इतना मिला रहा डाटा : फटाफट क्लिक करके पढ़िए
Jio Rs 75 Recharge Plan Benefits in Hindi : देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए रिचार्ज प्लान लेकर आते रहता है। वहीं यूजर्स को भी सस्ते दामों में ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान की तलाश होती है। हालही में जियो ने कुछ महीने पहले अपने कुछ प्लान में बढ़ोतरी कर यूजर्स को निराश किया था। लेकिन आज हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपका प्रति दिन मात्र 3 रुपए खर्च होगा।
75 रुपये वाला प्लान
Jio recharge plan 2024 जियो ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपए वाला प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 SMS और डेली 100 MB डेटा मिलता है। इसके साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा और कुल 2.5 GB डेटा का बेनिफिट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 23 दिनों की होती है। यानी इस प्लान में आपको रोजना 3 रुपए खर्च आएगा।
आपको बता दें कि ये प्लान सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास जियो फोन है। इस प्लान का लाभ सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही उठा सकते हैं। दरअसल, कंपनी की ओर से अपने कई प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध किए जाते हैं, जिनमें से एक ये हैं।
Jio Rs 75 Plan Eligibility
रिलायंस जियो के 75 रुपये वाले प्लान का फायदा चुनिंदा जियो यूजर्स ही उठा सकते हैं। दरअसल, कंपनी की ओर से इस प्लान को जियो प्रीमा फोन (Jio Prima Phone) यूजर्स के लिए पेश किया गया है। ये कंपनी का फीचर फोन है जिसके लिए कुछ खास रिचार्ज प्लान उपलब्ध होते हैं। इन प्लानों में से एक 75 रुपये का रिचार्ज प्लान है। अमेजन पर Jio Prima Phone की कीमत 2,599 रुपये है।
Jio Rs 75 Recharge Plan Benefits in Hindi
बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के 75 रुपये वाला प्लान 23 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ कॉलिंग, एसएमएस और डेटा जैसे लाभ शामिल हैं। 75 रुपये में 23 दिनों के लिए यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 SMS और 2.5GB डेटा बेनिफिट मिलता है।