Interview Schedule : UPSC उम्मीदवारों के 05 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरव्यू राउंड : ऐसे download करें admit card

 

Interview Schedule : UPSC उम्मीदवारों के 05 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरव्यू राउंड : ऐसे download करें admit card

UPSC CSE 2021 Interview Schedule: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने UPSC CSE Main 2021 को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 को पास करने वाले उम्मीदवारों को 05 अप्रैल, 2022 से इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा. इसके संबंध में आयोग ने आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है. मेन्‍स एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक  वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिस चेक करें.

जारी नोटिस में कहा गया, "संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 17 मार्च, 2022 को घोषित सिविल सेवा (मेन्‍स) परीक्षा, 2021 के रिजल्‍ट के आधार पर, आयोग ने सिविल सेवा के पर्सनल इंटरव्‍यू (साक्षात्कार) 05 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है." नोटिस में उम्‍मीदवारों को रोल नंबर वाइस इंटरव्‍यू डेट्स की जानकारी दी गई है. 

यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 के रिजल्‍ट 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब पर्सनल इंटरव्‍यू राउंड के लिए 05 अप्रैल से 26 मई तक उपस्थित होंगे. इंटरव्‍यू राउंड के ई-कॉल लेटर जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. उम्‍मीदवार upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


Related Topics

Latest News