Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, UP में तीन दिन का राजकीय शोक

 
mulayam singh yadav

मुलायम का अंतिम संस्कार कल,5 बजे सैफई पहुंचेगी पार्थिव देह

Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी संरक्षक व तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे आदरणीय पिता जी और आप सबके नेताजी नहीं रहे। मुलायम सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे यूपी में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

82 साल के मुलायम यूरिन इन्फेक्शन के चलते 26 सितंबर से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर मुलायम के निधन की जानकारी दी। मुलायम की पार्थिव देह सैफई ले जाई जा रही है, जहां मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा।

बता दें समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक हफ्ते से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। मेदांता अस्पताल ने रविवार को ही उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया था कि वह आईसीयू में भर्ती हैं। जहां विशेषज्ञों की टीम लगातार नेता जी की निगरानी कर रह रही है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत नाजुक है, इसलिए उन्हें जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है। इसके बाद सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है।

 


मुलायम सिंह यादव ने जीवन में कई तरह की मुश्किलें देखीं। वह कई दलों में शामिल रहे और बड़े नेताओं की शागिर्दी भी की। इसके बाद उन्होंने अपना दल बनाया और एक दो बार नहीं बल्कि यूपी में तीन बार सत्ता संभाली। यूपी की राजनीति जिस धर्म और जाति की प्रयोगशाला से होकर गुजरी उसके एक कर्ताधर्ता मुलायम सिंह भी रहे।

आज की कुछ और तस्वीरें देखिए...

गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।

मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश और उनके भाई शिवपाल से संवेदना जाहिर करते अमित शाह।

मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश और उनके भाई शिवपाल से संवेदना जाहिर करते अमित शाह।

मेदांता से मुुलायम सिंह की पार्थिव देह दोपहर को सैफई ले जाई गई।

मेदांता से मुुलायम सिंह की पार्थिव देह दोपहर को सैफई ले जाई गई।

सैफई में मंगलवार को दोपहर 3 बजे मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं।

सैफई में मंगलवार को दोपहर 3 बजे मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इतिहास से मुलायम सिंह यादव की कुछ तस्वीरें...

1996 से 1998 के बीच मुलायम देवेगौड़ा सरकार में रक्षा मंत्री रहे। टैंक पर मुलायम की तस्वीर उसी दौरान की है। मुलायम सिंह यादव के कारण ही शहीदों के शव राजकीय सम्मान के साथ उनके घर जाने शुरू हुए ताकि परिजन उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

1996 से 1998 के बीच मुलायम देवेगौड़ा सरकार में रक्षा मंत्री रहे। टैंक पर मुलायम की तस्वीर उसी दौरान की है। मुलायम सिंह यादव के कारण ही शहीदों के शव राजकीय सम्मान के साथ उनके घर जाने शुरू हुए ताकि परिजन उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

यह तस्वीर जुलाई 2015 में यूपी में हुई एक रोजा इफ्तार पार्टी की है। तब अखिलेश मुख्यमंत्री थे और उनके साथ हैं बेहद करीबी रहे अमर सिंह।

यह तस्वीर जुलाई 2015 में यूपी में हुई एक रोजा इफ्तार पार्टी की है। तब अखिलेश मुख्यमंत्री थे और उनके साथ हैं बेहद करीबी रहे अमर सिंह।

फरवरी 2002 की इस फोटो में मुलायम सिंह के साथ नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन। यह लखनऊ में हुई एक चुनावी रैली की फोटो है।

फरवरी 2002 की इस फोटो में मुलायम सिंह के साथ नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन। यह लखनऊ में हुई एक चुनावी रैली की फोटो है।

यह तस्वीर अगस्त 2005 की है। तब प्रधानमंत्री पद पर थे मनमोहन सिंह। मुलायम सिंह तब महिला आरक्षण को लेकर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे।

यह तस्वीर अगस्त 2005 की है। तब प्रधानमंत्री पद पर थे मनमोहन सिंह। मुलायम सिंह तब महिला आरक्षण को लेकर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे।

22 नवंबर 2018 को खींची गई ये तस्वीर मुलायम के जन्मदिन की है। तब मुलायम लखनऊ में मुलायम का 80वां बर्थडे मनाया गया था।

22 नवंबर 2018 को खींची गई ये तस्वीर मुलायम के जन्मदिन की है। तब मुलायम लखनऊ में मुलायम का 80वां बर्थडे मनाया गया था।

समाजवादी पार्टी दफ्तर में ली गई मुलायम की इस तस्वीर में बेटे अखिलेश यादव उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी दफ्तर में ली गई मुलायम की इस तस्वीर में बेटे अखिलेश यादव उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव के निधन से जुड़े बड़े अपडेट्स...

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मेदांता जाएंगे और मंगलवार को सैफई में उनके अंतिम संस्कार में भी मौजूद रहेंगे।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह को धरती पुत्र बताया और कहा कि उनकी उपलब्धियां असाधारण थीं।
  • राजद चीफ लालू यादव ने कहा कि मुलायम सिंहजी से घरेलू रिश्ते थे। उनके निधन की खबर बेहद दुखद है।
  • सीएम योगी मंगलवार को मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
  • बिहार सरकार ने राज्य में 10 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की।

Related Topics

Latest News