देश में आज से शुरू हुई 5G सेवा : PM मोदी एयरटेल वाराणसी और JIO अहमदाबाद से करेंगे लांच

 
5G SPEED IN INDIA

वाराणसी और अहमदाबाद से होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी एक अक्टूबर को 5G सर्विसेज लॉन्च करेंगे। इसकी शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करेगी। इस दौरान दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे। आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में टेलीकॉम इंडस्ट्री का इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का छठा एडिशन शुरू हो रहा है, जो 4 दिन तक चलेगा। इसी इवेंट में पीएम 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे। इवेंट में मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे दिग्गज बिजनसमैन भी शामिल होंगे।

दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर से टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन की शुरूआत हुई है। इसी इवेंट में पीएम 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, मौजूद हैं। इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और VI मोबाइल सर्विसेस के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद हैं।

5G SPEED


इंडियन मोबाइल कांग्रेस में PM ने सिम्युलेटर पर ड्राइविंग की, इससे पहले उन्होंने मोबाइल कंपनियों के प्रेजेंटेशन भी देखे
Live अपडेट्स:

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- देश में 5G क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। मैं खासतौर पर टेक वर्ल्ड, स्टार्टअप जगत और मेरे युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम से जुड़ें। यह आयोजन 4 दिन तक चलेगा।

5G SPEED

प्रधानमंत्री ने जियो पवेलियन विजिट किया। उन्होंने पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G डिवाइसेज को देखा और जियो ग्लास के माध्यम से यूज केसेज को एक्सपीरियंस किया। उन्होंने युवा जियो इंजीनियरों की एक टीम से एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को समझा। उन्हें बताया गया कि कैसे 5G शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है।

5g speed

जियो, वोडोफोन और एयरटेल लाइव डेमो देंगे
भारत में 5G टेक्नोलॉजी की क्षमता दिखाने के लिए देश के तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का डेमोंसट्रेशन करेंगे। वहीं पीएम मोदी वीआर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके रियल-टाइम में काम की निगरानी का डायस से लाइव डेमो लेंगे। प्रधानमंत्री के सामने ड्रोन आधारित खेती, ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल, स्मार्ट एम्बुलेंस, स्मार्ट-एग्री प्रोग्राम और हेल्थ डायग्नोस्टिक्स जैसी चीजों का भी डेमोंसट्रेशन किया जाएगा।

  • रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ेगी। इसके जरिए बताया जाएगा कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर, उनके बीच के फिजिकल डिस्टेंस को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा।
  • एयरटेल अपने डेमो में उत्तर प्रदेश की एक गर्ल स्टूडेंट को शामिल करेगा। उस स्टूडेंट को वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियल्टी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाएगा। वो स्टूडेंट होलोग्राम के माध्यम से मंच पर उपस्थित होकर अपने लर्निंग एक्सपीरियंस को पीएम के साथ शेयर करेगी।
  • वोडाफोन आइडिया दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग में कामगारों की सुरक्षा को डायस पर सुरंग के 'डिजिटल ट्विन' के निर्माण के माध्यम से डेमोंस्ट्रेट करेगा। डिजिटल ट्विन रिमोट लोकेशन से रियल-टाइम में श्रमिकों को सेफ्टी अलर्ट देने में मदद करेगा।

5G शुरू होने से क्या फायदे होंगे?

  • पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके स्ट्रीम कर सकेंगे।
  • इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • 2 GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
  • वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।

5g speed


5G के शुरू होने से काम होगा आसान
5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।

5g speed


इंटरनेट की पांचवी जनरेशन 5G
इंटरनेट नेटवर्क के पांचवें जनरेशन को 5G कहते हैं। यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है, जो तरंगों के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। इसमें मुख्य तौर पर तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं।

  • लो फ्रीक्वेंसी बैंड- एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 Mbps, इंटरनेट स्पीड कम
  • मिड फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 Gbps, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, सिग्नल के मामले में अच्छा
  • हाई फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 Gbps, एरिया कवर सबसे कम, सिग्नल के मामले में भी अच्छा

Related Topics

Latest News