Live : Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport 6 घंटे तक रहेगा बंद, 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मेंटेनेंस

 
mumbai airpot

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) 18 अक्टूबर को मेंटेनेंस के लिए 6 घंटे तक बंद रहेगा। मेंटेनेंस का काम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच किया जाएगा। इस दौरान एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल बंद रहेंगे। एयरपोर्ट ने अपनी पैसेंजर एडवाइजरी (Passenger Advisory) में यह जानकारी दी है। इस एयरपोर्ट से हर दिन करीब 800 फ्लाइट्स लैंडिंग (800 flights landing) और टेकऑफ (Take off) करती हैं। मेंटेनेंस के लिए कुछ फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया गया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

बिलकिस बानो गैंगरेप केस में गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

गुजरात में 2002 में हुए बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषी गोधरा जेल से रिहा हो गए। गुजरात सरकार ने अपनी रिमिशन(क्षमा) नीति के तहत इनकी रिहाई को मंजूरी दी। इस केस में गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। हलफनामे में कहा कि सरकार ने जेल में 14 साल की सजा पूरी करने के बाद दोषियों को छूट दी थी और उनका व्यवहार अच्छा पाया गया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल 11 जुलाई को एक पत्र के माध्यम से समय से पहले रिहाई को मंजूरी दी थी। तीसरी पार्टी इस मामले में अपील दायर नहीं कर सकती है। इस केस से सुभाषिणी अली का कोई लेना देना नहीं है। इनकी याचिका राजनीति से प्रेरित है, साजिश है। हालांकि, मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ CJI नियुक्त, 9 नवंबर को लेंगे शपथ

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) 9 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) (CJI) पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने जस्टिस चंद्रचूड़ की नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू  (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने यह जानकारी दी। जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI होंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। वह जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud) के पिता वाईवी चंद्रचूड़ (Father YV Chandrachud) भी देश के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। वाईवी चंद्रचूड़ के नाम पर सबसे लंबे समय तक (1978 से 1985) CJI रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

असम में AQIS और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के 4 लोग गिरफ्तार

असम पुलिस ने नलबाड़ी और तामुलपुर जिले से AQIS और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah bangla team) (ABT) से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी नलबाड़ी पीके नाथू ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ और लोग पुलिस की रेडार पर हैं। असम पुलिस AQIS से जुड़े 38 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

अंडमान निकोबार आईलैंड्स के चीफ सेक्रेट्री रहे IAS अधिकारी जितेंद्र नारायण सस्पेंड, रेप का आरोप

सेंट्रल होम मिनिस्ट्री (central home ministry) ने अंडमान निकोबार आईलैंड्स (Andaman and Nicobar Islands) के चीफ सेक्रेट्री रहे वरिष्ठ IAS अधिकारी जितेंद्र नारायण (Senior IAS officer Jitendra Narayan) को सस्पेंड कर दिया है। उन पर रेप का आरोप लगा है। जितेंद्र 1990 के बैच के IAS अफसर हैं। पुलिस से मिली रिपोर्ट के बाद होम मिनिस्ट्री ने यह कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है।

गुजरात सरकार साल में दो LPG सिलेंडर फ्री देगी, CNG, PNG पर VAT में भी 10% कटौती की

गुजरात सरकार ने कंज्यूमर्स को साल में दो LPG सिलेंडर फ्री देने का फैसला किया है। साथ ही राज्य सरकार ने CNG, PNG पर VAT में 10 फीसदी कटौती भी की है। इससे कंज्यूमर्स को CNG में प्रति किलो 6-7 रुपए कम चुकाने होंगे। जबकि पीएनजी में प्रति किलो 5-6 रुपए कम का भुगतान करना पड़ेगा। गुजरात सरकार के मंत्री जीतू वाघानी ने यह जानकारी दी। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है।

DGCA के स्पाइस जेट को निर्देश, Q400 बेड़े के सभी विमानों के इंजन ऑइल की जांच कराएं

एविएशन रेगुलेटर DGCA ने स्पाइस जेट के एक प्लेन की केबिन में फ्लाइट के दौरान धुआं भरने की घटना पर सख्त कदम उठाया है। एयरलाइन को निर्देश दिया है गया है कि वह मेटल और कार्बन सील कणों की मौजूदगी की जांच के लिए अपने Q400 बेड़े के सभी विमानों के इंजन ऑइल की एक हफ्ते में जांच कराए।12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के एक विमान की केबिन में धुआं भर गया था, जिसके चलते हैदराबाद में उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। DGCA इसकी जांच कर रहा है

देश में मिले ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट्स, चीन में कोरोना के बढ़ते मामले इन्ही की वजह से

देश में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 सामने आए हैं। यह तेजी से फैलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन BF.7 का पहला मामला सामने आ चुका है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने इसका पता लगाया गया है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि चीन में कोविड-19 मामलों में हाल ही में आए उछाल के पीछे वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ही हैं।

ममता बनर्जी की PM मोदी से अपील- सौरव गांगुली को ICC का चुनाव लड़ने दें, राजनैतिक रूप से निर्णय न ले

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दें। ममता ने कहा- मैं सभी देशवासियों की ओर से कह रही हूं। सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं, उन्होंने अपने खेल और प्रशासन करियर को कुशलता से मैनेज किया है। वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। भारत सरकार से अनुरोध है कि वह राजनीतिक रूप से निर्णय न लें, लेकिन क्रिकेट के लिए, खेल के लिए सोचें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उसे अनुचित तरीके से बाहर रखा गया था। इसके मुआवजे के तौर पर उन्हें आईसीसी चुनाव के लिए नॉमिनेट करना होगा।

अंधेरी ईस्ट बायपोल से BJP बाहर, ऋतुजा लटके की जीत पक्की

भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में घोषणा कर दी है कि BJP मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी और उनके उम्मीदवार मुर्जी पटेल नामांकन वापस ले लेंगे। अंधेरी उपचुनाव में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुर्जी के नाम वापस लेने की घोषणा के बाद अब उद्धव गुट की कैंडिडेट ऋतुजा लटके की जीत लगभग पक्की हो गई है।

भाजपा से अपना कैंडिडेट वापस लेने की अपील मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिंदे गुट के विधायक शिवप्रताप सरनाईक ने की थी। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस और CM एकनाथ शिंदे ने विचार-विमर्श के बाद चुनाव से उम्मीदवार वापस लेने का फैसला किया।

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर हमला, बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल के घर हमला हुआ है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं। मैंने दिल्ली पुलिस को शिकायत कर दी है। कुछ दिन पहले स्वाती को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी भी मिली थी।

नागपुर के पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, भाजपा को मिले केवल उपप्रमुख के पद

महाराष्ट्र के नागपुर में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। ‌BJP चुनाव में एक भी पद नहीं जीती। BJP को उपप्रमुख के केवल तीन पद मिले हैं। वहीं चुनावी रिजल्ट में कांग्रेस ने 13 में से 9 प्रमुख पद अपने नाम किए हैं, जबकि 8 उपप्रमुख पर भी पार्टी का परचम लहराया है।

अमृतसर में BSF जवानों ने पाक सीमा पर ड्रोन मार गिराया, नशीले पदार्थ होने का संदेह

अमृतसर में BSF जवानों ने रविवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्वाड-कॉपर ड्रोन को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, ड्रोन में नारकोटिक्स होने का संदेह था। तभी BSF की 22वीं बटालियन ने अमृतसर सेक्टर में रानिया सीमा चौकी पर रात करीब 9 बजे ड्रोन गिरा दिया।

12 किलो के ड्रोन में चार प्रोपेलर थे। BSF के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन के नीचे से हरे रंग का एक पैकेट बरामद किया गया। इसमें नशीले पदार्थ होने का संदेह है। मामले की जांच की जा रही है। यह ड्रोन कहां से आया। फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Topics

Latest News