Gautam Adani को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान : अडानी ग्रुप के सभी शेयर गिरे, जानिए वजह

 
image

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अडाणी को 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इससे पहले बुधवार को फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Forensic Financial Research Firm Hindenburg) की रिपोर्ट की वजह से गौतम अडानी (Gautam Adani) को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप (market camp) भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

American research firm Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (adani group) के शेयरों में गिरावट नहीं थम रही है। बुधवार से भी बड़ी गिरावट के बाद आज यानी शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के सभी शेयर औंधे मुंह गिरे। अडाणी की नेटवर्थ (network) बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10% से ज्यादा कम हो गई है।

अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Total Gas and Adani Transmission) के शेयर्स में 20-20% की गिरावट आई है।​ गिरावट का ये दौर तब शुरू हुआ, जब फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग (Forensic financial research firm Hindenburg) ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। अडाणी ग्रुप पर इसका बड़ा असर पड़ा है।

दरअसल, फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Forensic financial research firm Hindenburg) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अडाणी ग्रुप की सभी 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं। अडाणी ग्रुप ने शेयरों में हेरफेर की। अकाउंटिंग में धोखाधड़ी की गई है। अडाणी ग्रुप कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह को खरबों का नुकसान हुआ है। फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ थी, जो शुक्रवार को 7.88 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।

Related Topics

Latest News