Twitter blue tick paid service : इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले ब्लू टिक,एलन मस्‍क ने दी जानकारी

 
image

ट्विटर (twitter) पर ब्‍लू टिक (blue tick) के लिए हर महीने 8 डॉलर (8 dollars) की फीस की चर्चा कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में लोगों के मन में भी यह सवाल उठा रहा होगा कि भारतीय ट्विटर यूजर्स (Indian Twitter Users) को कब से यह चार्ज देना होगा। इसी बीच, इस सवाल को लेकर ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्‍क (Elon Musk) को टैग करते हुए सवाल पूछ ही कि हम भारत में ट्विटर ब्लू रोल आउट (twitter blue roll out) की उम्‍मीद कब से है?

इस सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर (twitter) पर यूजर्स (users) को रिप्‍लाई (reply) किया। दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति(rich person) ने लिखा कि उम्‍मीद है कि एक महीने से भी कम समय के दौरान ट्विटर ब्‍लू टिक (twitter blue tick) की पेड सर्विस (paid service) शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “अनुमान हैं कि यह 649 रुपये चार्ज (649 charge) हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें जीएसटी (gst) शामिल होगा। अगर जीएसटी (gst) को भी अलग से ऐड (add) किया जाता है तो यह 10 डॉलर (10 doller) के करीब हो सकता है।”

ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए पेड सर्विस 8 डॉलर प्रति माह ($8 per month) होगी। यह सर्विस मोबाइल ऐप (mobile app) के नए अडेट के बाद लागू कर दिया जाएगा। बिना अपडेट किए आप साइन अप (sign up) नहीं कर पाएंगे। यह नई सर्विस यूजर्स (new service users) को उनके फीड में कम विज्ञापन और ब्‍लू टिक (Ads and blue ticks) जैसी सुविधा देगा।

पहले इन यूजर्स के लिए शुरू की जा रही सर्विस
Twitter पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन (blue tick verification) के लिए लगने वाले 8 डॉलर महीने के फीस की शुरुआत आज से की जा रही है। हालांकि शुरुआत में इसे सबसे पहले Apple यूजर्स (Apple users) के लिए शुरू किया जा रहा है। बाद में इसे अन्‍य यूजर्स के लिए भी स्‍टार्ट कर दिया जाएगा।

इन पांच देशों में शुरू हो रही यह सर्विस
ट्विटर की ओर से कहा गया है कि वेरिफ‍िकेशन (verification) के साथ नई सेवा पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम (US, Canada, Australia, New Zealand and the United Kingdom) में शुरू किया जाएगा। मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि यह शुरुआती देशों में अच्छी तरह से काम कर रहा है और हमने काम पूरा कर लिया है, यह दुनिया भर में जल्‍द शुरू हो जाएगा।”

Related Topics

Latest News