India alert : WHO ने इन चार सिरप को लेकर जारी किया अलर्ट, गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत का मामला

 
who google image
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय कंपनी के 4 सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। WHO ने कहा कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत की वजह ये सिरप हो सकते हैं। अलर्ट के बाद भारत सरकार (Indian government) ने हरियाणा की उस फॉर्मास्यूटिकल्स कंपनी (pharmaceuticals company) में जांच शुरू कर दी है, जहां यह सिरप बनते हैं। DGCI ने हरियाणा ड्रग्स रेग्युलेटरी (Haryana Drugs Regulatory) से भी डिटेल रिपोर्ट (detail report) मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को 5 सवालों के जवाब के जरिए समझिए...
1. किस भारतीय कंपनी ने गाम्बिया भेजे थे सिरप?
सूत्रों के अनुसार सोनीपत स्थित मैडेन फॉर्म्युलिटिकल लिमिटेड कंपनी (Madden Formulary Limited Company) ने सिर्फ गाम्बिया (The Gambia) में सिरप (syrup) भेजा था, लेकिन अब तक कंपनी ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है।
2. क्या किसी और देश को भी भेजे गए थे सिरप?
WHO ने कहा कि सिरप अन्य अफ्रीकी देशों (African countries) में भी भेजे जाने की आशंका है। ऐसे में सरकार को तुरंत जांच करानी चाहिए वरना दुनिया में जोखिम बढ़ सकता है।
3. WHO की मेडिकल रिपोर्ट में क्या है?
66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने दवा की जांच कराई। प्रयोगशाला में हुई जांच के दौरान इन सभी सैंपल्स में जरूरत से ज्यादा ही डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol and Ethylene Glycol) की मात्रा पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद WHO के प्रवक्ता ने कहा कि कफ सिरप पीने से गुर्दे की गंभीर चोटों और बच्चों में 66 मौतों से संभावित रूप से जुड़े हुए हैं।
4. किन चार सिरप के लिए अलर्ट जारी किया गया?
प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप। (Promethazine Oral Solution, Cofaxmalin Baby Cough Syrup, Macoff Baby Cough Syrup and Magrip N Cold Syrup)
5. गाम्बिया कहां है?
गाम्बिया एक पश्चिमी अफ्रीका देश है। इसकी उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी सीमा सेनेगल (Eastern and Southern Border Senegal)से मिलती हैं। इसकी जनसंख्या 17 लाख है। इसे 18 फरवरी 1965 को ब्रिटेन से आजादी मिली थी। इस देश की राजधानी बांजुल (Capital Banjul)है, लेकिन सबसे बड़ा शहर सेरीकुंदा (city ​​serikunda) है।

Related Topics

Latest News